मुरादाबाद : शिव सैनिकों ने किया प्रदर्शन, कहा- जेल में बंदियों का हो रहा उत्पीड़न

मुरादाबाद : शिव सैनिकों ने किया प्रदर्शन, कहा- जेल में बंदियों का हो रहा उत्पीड़न

मुरादाबाद, अमृत विचार। रविवार को जिला प्रमुख डॉ. रामेश्वर दयाल तुरैहा के नेतृत्व में शिव सेनिकों ने बंदियों के साथ हो रही अवैध वसूली व उत्पीड़न के विरोध में जिला कारगार मुरादाबाद पर प्रदर्शन किया। इस दैरान वरिष्ठ जेल अधीक्षक महोदय को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि जेल में बंदियों से झाड़ू-पोंछा व भंडारे में …

मुरादाबाद, अमृत विचार। रविवार को जिला प्रमुख डॉ. रामेश्वर दयाल तुरैहा के नेतृत्व में शिव सेनिकों ने बंदियों के साथ हो रही अवैध वसूली व उत्पीड़न के विरोध में जिला कारगार मुरादाबाद पर प्रदर्शन किया। इस दैरान वरिष्ठ जेल अधीक्षक महोदय को ज्ञापन सौंपा।

उन्होंने कहा कि जेल में बंदियों से झाड़ू-पोंछा व भंडारे में कार्य न कराने, गिनती कच्ची व पक्की काटने और सोने की जगह देने के नाम पर हजारो रुपये वसूले जाते हैं। जेल में प्रतिबंधित सामान की बिक्री व कैंटीन में कई गुना अधिक दामों पर सामान बेचा जा रहा है। जेल में जुआ,सट्टा व शराब समेत अन्य खेल खुले आम हो रहा है।जेल परिसर में अवैध कार व मोटरसाइकिल स्टैंड बना हुआ है।

मांग की गई कि शीघ्र बंदियों से वसूली व उनका उत्पीड़न नहीं रोका गया और मांग पूरी नहीं हुई तो शिव सैनिक जिलाधिकारी व कमिश्नर कार्यालय पर प्रदर्शन करेंगे। इस मौके पर वरिष्ठ जिला उप प्रमुख बाबा कुशल सिंह, वरिष्ठ जिला कोषाध्यक्ष बबिता सैनी, महिला जिला अध्यक्षा ठाकुर मंजू राठौर, जिला प्रमुख अनुसूचित मोर्चा प्रमोद सागर, वरिष्ठ जिला सचिव विजय सेठ, जिला सचिव अजय सैनी, हर्ष राजपूत, सौरव सैनी, सुमित भारती, रवि कश्यप व अशोक यादव मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : सिटीजन चार्टर का पुलिस कार्यालयों में मजाक, सत्यापन के बाद भी डेढ़ माह से लंबित हैं पासपोर्ट की फाइलें