Danish Open : तनीष 200 मीटर फ्रीस्टाइल में चौथे और शक्ति 200 मीटर बटरफ्लाई में सातवें स्थान पर

Danish Open : तनीष 200 मीटर फ्रीस्टाइल में चौथे और शक्ति 200 मीटर बटरफ्लाई में सातवें स्थान पर

नई दिल्ली। भारतीय तैराक तनीष जॉर्ज मैथ्यू डेनमार्क के कोपेनहेगन में दानिश ओपन की पुरूष 200 मीटर फ्रीस्टाइल ‘ए’ स्पर्धा में चौथे स्थान पर रहे। बेंगलुरू के इस तैराक ने 1:51.38 सेकेंड का समय निकला जो उनके व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से 0.19 सेकेंड कम था। इससे वह आठ तैराकों के ‘ए’ फाइनल में चौथे स्थान …

नई दिल्ली। भारतीय तैराक तनीष जॉर्ज मैथ्यू डेनमार्क के कोपेनहेगन में दानिश ओपन की पुरूष 200 मीटर फ्रीस्टाइल ‘ए’ स्पर्धा में चौथे स्थान पर रहे। बेंगलुरू के इस तैराक ने 1:51.38 सेकेंड का समय निकला जो उनके व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से 0.19 सेकेंड कम था। इससे वह आठ तैराकों के ‘ए’ फाइनल में चौथे स्थान पर रहे। शुरूआती दौर में तनीष ने 1:52.87 सेकेंड के समय से पांचवें स्थान पर रहकर फाइनल के लिये क्वालीफाई किया।

शक्ति बालकृष्णन ने महिलाओं की 200 बटरफ्लाई स्पर्धा में अपने व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ बेहतर किया और ‘ए’ फाइनल में सातवें स्थान पर रहीं। शक्ति ने फाइनल में 2:23:08 सेकेंड का समय निकाला। हीट से शीर्ष आठ तैराक ‘ए’ फाइनल के लिये, अगले आठ ‘बी’ फाइनल के लिये और अगले आठ ‘सी’ फाइनल के लिये क्वालीफाई करते हैं। वेदांत माधवन ने अपनी अच्छी लय जारी रखी और वह पुरूषों के 200 मीटर फ्रीस्टाइल ‘सी’ फाइनल में शीर्ष पर रहे।

फिल्म अभिनेता आर माधवन के बेटे वेदांत ने शुक्रवार को 1500 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा में रजत पदक जीता था। उन्होंने 1:54.50 सेकेंड का समय निकाला और अपने व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में 1:45 सेकेंड का सुधार किया। वह 12वें स्थान पर रहे। भारत ने प्रतियोगिता में दो पदक जीते हैं जिसमें साजन प्रकाश ने 200 मीटर बटरफ्लाई में स्वर्ण और वेदांत ने रजत पदक दिलाया है।

ये भी पढ़ें : IPL 2022: मुंबई इंडियंस की लगातार 6 हार से निराश हैं रोहित शर्मा, कहा- ‘मैं पूरी जिम्मेदारी लेता हूं…’

ताजा समाचार

हिंसक विरोध प्रदर्शन के बीच सीएम ममता का बड़ा ऐलान, कहा- वक्फ बिल बंगाल में नहीं होगा लागू, कृपया शांत रहें
वक्फ प्रदर्शन: शुभेंदु अधिकारी ने रेलवे संपत्ति की तोड़फोड़ की जांच NIA को सौंपने की मांग की 
तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण का श्रेय लेने वाले क्या दाऊद को नहीं ला पाने का भी जिम्मा लेंगे: कांग्रेस
'वह इकलौते सांसद से वक्फ विधेयक के खिलाफ वोट नहीं करा पाईं', दानिश अली ने मायावती पर किया पलटवार
आईफोन में फ्रंट और रियर कैमरे से बना सकेंगे वीडियो, क्रिएटर्स को मिलेगा ये बड़ा फायदा
ABVP आयोजित करा रहा है फ्री UPSC CSE मॉक टेस्ट, ऐसे करें रिजस्टर