सोनिया गांधी के आवास पर कांग्रेस की अहम बैठक, प्रशांत किशोर ने अपनी रणनीति के बारे में दी जानकारी

नई दिल्ली। लगातार चुनावी हार का सामना कर रही कांग्रेस करवट लेने के प्रयास में है और इस क्रम में शनिवार को पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास पर एक अहम बैठक हुई जिसमें पार्टी के कई बड़े नेताओं के साथ ही चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर भी शामिल हुए। पार्टी सूत्रों के अनुसार बैठक में …
नई दिल्ली। लगातार चुनावी हार का सामना कर रही कांग्रेस करवट लेने के प्रयास में है और इस क्रम में शनिवार को पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास पर एक अहम बैठक हुई जिसमें पार्टी के कई बड़े नेताओं के साथ ही चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर भी शामिल हुए। पार्टी सूत्रों के अनुसार बैठक में सोनिया गांधी के अलावा पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खडगे,वरिष्ठ नेता एके एंटनी, केसी वेणुगोपाल, मुकुल वासनिक, अजय माकन, दिग्विजय सिंह, अंबिका सोनी, जयराम रमेश के अलावा चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने भी हिस्सा लिया।
बताया गया है कि बैठक में आगामी विधानसभा चुनावों के साथ ही विशेषकर 2024 में होने वाले आम चुनाव के लिए पार्टी की रणनीति पर विचार किया गया और प्रशांत किशोर ने कांग्रेस नेताओं के समक्ष इस संबंध में अपनी रणनीति के बारे में जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि बैठक में प्रशांत किशोर को कांग्रेस में शामिल किए जाने को लेकर भी चर्चा हुई। चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर लंबे समय से अटकलें लगाई जा रही हैं। इन अटकलों के बीच वह कई बार राहुल गांधी, प्रियंका गांधी आदि नेताओं से मुलाकात कर चुके हैं। पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ नेता लगातार उनके संपर्क में बताए जाते हैं।
इसे भी पढ़ें-
खड़े ट्रक से टकराई कार, मौके पर दो लोगों की मौत, दो अन्य गंभीर