बहराइच: 12 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, आरोपी के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज

बहराइच। कोतवाली क्षेत्र के बहादुर पुरवा गांव निवासी इनामी बदमाश को शुक्रवार नानपारा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उसके ऊपर पुलिस ने 12 हजार का इनाम रखा था। कोतवाली नानपारा बहादुर पुरवा गांव निवासी नफीस पुत्र मंगल खां शातिर बदमाश है। कोतवाल भानु प्रताप सिंह ने बताया कि उसके विरुद्ध कई मुकदमा …
बहराइच। कोतवाली क्षेत्र के बहादुर पुरवा गांव निवासी इनामी बदमाश को शुक्रवार नानपारा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उसके ऊपर पुलिस ने 12 हजार का इनाम रखा था।
कोतवाली नानपारा बहादुर पुरवा गांव निवासी नफीस पुत्र मंगल खां शातिर बदमाश है। कोतवाल भानु प्रताप सिंह ने बताया कि उसके विरुद्ध कई मुकदमा दर्ज है। बदमाश पुलिस की पकड़ से दूर था। जिस पर पुलिस ने उसके ऊपर 12 हजार का ईनाम घोषित किया था।
शुक्रवार को अपराध निरीक्षक योगेंद्र कुमार सिंह और और उप निरीक्षक मनोज कुमार सिंह की टीम ने कतरनिया तिराहे से नफीस खां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पढ़ें- अयोध्या: हाईवे पर खड़ी गाड़ियों से तेल चोरी करने वाला इनामी बदमाश गिरफ्तार