डैम में नहाने गए तीन दोस्तों की डूबकर मौत

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के रातीबड़ थाना क्षेत्र में स्थित केरवा डैम में आज दोपहर नहाने के दौरान डूबने से तीन किशोरों की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि भोपाल के सात नंबर बसस्टाप के पास के निवासी लगभग 18 वर्षीय निशांत जैन, मोहित सोधिंया और शुभम अपने एक अन्य मित्र के …
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के रातीबड़ थाना क्षेत्र में स्थित केरवा डैम में आज दोपहर नहाने के दौरान डूबने से तीन किशोरों की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि भोपाल के सात नंबर बसस्टाप के पास के निवासी लगभग 18 वर्षीय निशांत जैन, मोहित सोधिंया और शुभम अपने एक अन्य मित्र के साथ केरवा डेम पर पिकनिक मनाने गए थे।
जहाँ दोपहर के समय वे डेम पर नहाने पहुंच गए। तभी तीनों डैम में डूबने लगे और उन्होंने बचाने के लिए आवाज लगाई। उनके साथ गए उनके मित्र ने लोगों को सूचना दी। कोई उनकी सहायता के लिए पहुंच पाता, इससे पहले ही तीनों डेम के गहरे पानी में डूब गए। इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से तीनों बालकों के शव पानी से बाहर निकाले। शवों काे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज का घटना की जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें- आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, दो आतंकी ढेर, दो जवान शहीद