हल्द्वानी: एमबीपीजी कॉलेज में बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक, कॉलेज प्रशासन ने बनायी निगरानी टीम

हल्द्वानी: एमबीपीजी कॉलेज में बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक, कॉलेज प्रशासन ने बनायी निगरानी टीम

हल्द्वानी,अमृत विचार। एमबीपीजी कॉलेज में बाहरी लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है। यदि अनावश्यक कॉलेज में प्रवेश किया तो कार्रवाई हो सकती है। कॉलेज गेट पर एंट्री के वक्त सभी छात्रों के आईकार्ड देखे जा रहे हैं। साथ ही कॉलेज में भी बाहरी लोगों पर नजर रखने के लिए सख्ती की गई है। …

हल्द्वानी,अमृत विचार। एमबीपीजी कॉलेज में बाहरी लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है। यदि अनावश्यक कॉलेज में प्रवेश किया तो कार्रवाई हो सकती है। कॉलेज गेट पर एंट्री के वक्त सभी छात्रों के आईकार्ड देखे जा रहे हैं। साथ ही कॉलेज में भी बाहरी लोगों पर नजर रखने के लिए सख्ती की गई है। कॉलेज प्रशासन ने ऐसे लोगों पर नजर रखने के लिए विशेष टीम बनाई है।

कुमाऊं के सबसे बड़े डिग्री कॉलेज में कई बार बाहरी लोगों के प्रवेश करने और उनकी हरकतों से कॉलेज का माहौल खराब होने की स्थिति बन चुकी है। कॉलेज प्रशासन की सख्ती के बावजूद ऐसे लोगों के प्रवेश पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध नहीं लग पा रहा था। प्राचार्य डॉ. नरेंद्र सिंह बनकोटी ने ऐसे लोगों के प्रवेश पर रोक लगाने के लिए मुख्य द्वार पर सुबह साढ़े दस बजे तक प्रवेश करने वाले हर छात्र-छात्रा की चेकिंग के निर्देश दिये हैं। उसके बाद गेट बंद करने का नियम बनाया गया। अब एक विशेष टीम बनाकर कॉलेज परिसर में भी निगरानी की जाएगी।

बाहरी लोगों के कॉलेज में प्रवेश करने पर कई बार उपद्रव जैसी स्थिति सामने आयी हैं। कॉलेज में किसी भी प्रकार से माहौल खराब न हो, इसलिए सख्ती करते हुए गेट पर चेकिंग के साथ ही कॉलेज परिसर में भी विशेष निगरानी के लिए टीम बनाई गई है। – डॉ. नरेंद्र सिंह बनकोटी, प्राचार्य