बरेली परिक्षेत्र के पांच डाकघरों में लगेगी पार्सल पैकेजिंग यूनिट

बरेली परिक्षेत्र के पांच डाकघरों में लगेगी पार्सल पैकेजिंग यूनिट

बरेली, अमृत विचार। डाकघर से पार्सल करने के लिए अब आपको घर से पैकिंग कर के ले जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। डाकघर में पार्सल के लिए उपभोक्ताओं को सिर्फ पार्सल लेकर डाकघर ही आना होगा और डाक कर्मचारी की ओर से पार्सल को पैक किया जाएगा। इसके लिए पार्सल भेजने वाले व्यक्ति को निर्धारित …

बरेली, अमृत विचार। डाकघर से पार्सल करने के लिए अब आपको घर से पैकिंग कर के ले जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। डाकघर में पार्सल के लिए उपभोक्ताओं को सिर्फ पार्सल लेकर डाकघर ही आना होगा और डाक कर्मचारी की ओर से पार्सल को पैक किया जाएगा। इसके लिए पार्सल भेजने वाले व्यक्ति को निर्धारित शुल्क अदा करना होगा। विभाग की ओर से पार्सल पैकिंग पॉलिसी को शुरू करने के लिए बरेली परिक्षेत्र के पांच उप डाकघरों जिनमें प्रधान डाकघर, सिटी डाकघर, मीरगंज, सीबीगंज व पीलीभीत सिटी डाकघर में पार्सल पैकेजिंग यूनिट लगाई जाएगी।

विभागीय अधिकारियों के अनुसार नई पार्सल पैकिंग पालिसी के अनुसार पार्सल को सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचाना विभाग का लक्ष्य है। पार्सल की पैकिंग में इस्तेमाल किए जाने वाले कपड़े पर रोक लगा दी गई है। छोटे-छोटे पार्सलों को विभिन्न साइजों के कागज में सील पैक करने के साथ ही बीओपीपी टेप को लगाया जाएगा। जिससे की पार्सल के भीतर की वस्तुएं डिस्पेच एवं वितरण के समय क्षतिग्रस्त न हों। पार्सल को अतिरिक्त पैकिंग के लिए बबल व्रैप, एयर बैग या गत्ता का उपयोग किया जाएगा जो गंतव्य तक पहुंचाने तक सुरक्षित रखेगा। विभाग द्वारा तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाने लगा है। अगले सप्ताह तक डाकघरों से व्यवस्था को शुरू कर दिया जाएगा।

इस संबंध में प्रवर डाक अधीक्षक पीके सिंह ने बताया कि नई पार्सल पॉलिसी के अनुसार पार्सलों को आधुनिक व्यवस्थाओं के तहत पैक किया जाएगा। इसके लिए बरेली परिक्षेत्र के पांच उप डाकघरों में पार्सल पैकेजिंग यूनिट लगाई जाएगी। यूनिट लगने के बाद जल्द ही पैकिंग की सुविधा को शुरू कर दिया जाएगा।

ताजा समाचार