मुरादाबाद : डीपीएस स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई करने की उठाई मांग, डीएम को सौंपा ज्ञापन

मुरादाबाद, अमृत विचार। मुरादाबाद पैरेंटस ऑफ ऑल स्कूल के पदाधिकारी कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां उन्होंने डीपीएस स्कूल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उसके बाद जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से स्कूल पर कार्रवाई करने की मांग की। इस दौरान संगठन के संयोजक अनुज गुप्ता ने बताया कि अभिभावकों द्वारा हमें जानकारी दी गई …
मुरादाबाद, अमृत विचार। मुरादाबाद पैरेंटस ऑफ ऑल स्कूल के पदाधिकारी कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां उन्होंने डीपीएस स्कूल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उसके बाद जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से स्कूल पर कार्रवाई करने की मांग की।
इस दौरान संगठन के संयोजक अनुज गुप्ता ने बताया कि अभिभावकों द्वारा हमें जानकारी दी गई है की दिल्ली पब्लिक स्कूल द्वारा ट्रांसपोर्ट की सुविधा नहीं दी जा रही है। एक अप्रैल 2022 से ऑफलाइन क्लास शुरू कर गई है। जबकि सभी स्कूलों में ऑफलाइन कक्षाएं संचालित की जा रही हैं। कहा कि स्कूल की मान्यता 31-03-2022 से समाप्त हो गई है।
इस संबंध में पूर्व ट्रस्टी पवन बंसल द्वारा प्रार्थना पत्र थाना मझोला में 04-04-2021 को दिया गया था। उसके बाद भी अवैध रूप से स्कूल को संचालित किया जा रहा। उन्होंने बताया डीपीएस सोसाइटी की वेबसाइट पर चेक किया गया तो पता लगा की मुरादाबाद डीपीएस का नाम सूची में नहीं है। फिलहाल स्कूल प्रबंधन द्वारा अभिभावकों को अँधेरे में रखा गया। मौजूदा समसम में ट्रस्टी द्वारा डीपीएस के नाम से ही फीस ली जा रही है।
अब जिम्मेदारों द्वारा अभिभावकों को कोई उचित जवाब नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने विद्यालय के समस्त ट्रस्टी के खिलाफ कार्यावाही की जाए, ताकि दोषियों के विरुद्ध बच्चों का शैक्षिक सत्र खराब न हो। मौके पर वैभव गुप्ता, अंकित अग्रवाल, सनी सिंहा, राजीव सिंह आदि रहे।