बाराबंकी: राशन वितरण में सुधार के लिए अधिकारियों ने शुरू की कोटेदारों के साथ बैठक

बाराबंकी: राशन वितरण में सुधार के लिए अधिकारियों ने शुरू की कोटेदारों के साथ बैठक

सिरौलीगौसपुर/बाराबंकी। जिले से खाद रसद मंत्री बनाए जाने के बाद पूर्ति महकमें ने सुधार करने के लिए अधिकारियों द्वारा कोटेदारों के साथ बैठकें की जा रही। बैठक के दौरान कोटेदारों को कई बिंदुओं पर सुधार के निर्देश दिए जा रहे। सोमवार को गल्ला गोदाम बदोसराय पर जिला पूर्ति अधिकारी राकेश तिवारी ने क्षेत्र के कोटेदारों …

सिरौलीगौसपुर/बाराबंकी। जिले से खाद रसद मंत्री बनाए जाने के बाद पूर्ति महकमें ने सुधार करने के लिए अधिकारियों द्वारा कोटेदारों के साथ बैठकें की जा रही। बैठक के दौरान कोटेदारों को कई बिंदुओं पर सुधार के निर्देश दिए जा रहे। सोमवार को गल्ला गोदाम बदोसराय पर जिला पूर्ति अधिकारी राकेश तिवारी ने क्षेत्र के कोटेदारों के साथ बैठक में कहा कि सभी कोटेदार वितरण प्रणाली सही कर लें। कमी पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

कार्ड धारकों से व्यवहार अच्छा बना कर रखें। यूनिट के अनुसार पूरा गल्ला कार्ड धारकों को दें। कोई भी शिकायत वितरण से संबंधित नहीं आनी चाहिए। कोटेदारों से कहा कि सभी लोग जिस समय लाभार्थियों का अंगूठा लगवाएं उसी समय कार्ड धारकों को राशन दें। अंगूठा लगने के बाद राशन देने में देरी न करें। स्टॉक रजिस्टर ई पास मशीन व गोदाम का स्टॉक मिलान सही से कर ले तीनों का स्टॉक एक होना चाहिए।

कांटा बाट बिल्कुल सही होना चाहिए। इलेक्ट्रॉनिक कांटो की जांच करवा ले। जो राशन कार्ड धारक मृतक हो गए हैं व शादी हो गयी हैं उनको चिन्हित कर कार्ड सही करवा ले। दुकान पर साफ सफाई रखें।बैठक में कोटेदारों से वितरण संबंधी समस्याओं को भी जाना गया। कोटेदारों ने बताया कि समय से गोदाम से राशन नहीं मिल पाता है जिसके चलते वितरण में देरी हो जाती। इस पर उन्होंने गोदाम प्रभारी शीतला प्रसाद को फटकार लगाते हुए समय से उठान कराने के निर्देश दिए।इस मौके पर पूर्ति निरीक्षक गरिमा वर्मा सहित क्षेत्र के समस्त उचितदर विक्रेता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-Sri Lanka Crisis: श्रीलंका में राष्ट्रपति के सत्ता छोड़ने की मांग को लेकर प्रदर्शन जारी

ताजा समाचार

हमीरपुर में घर के बाहर खेल रहे भाई-बहन ने जहरीला पदार्थ निगला, दोनों की मौत; परिजनों में मचा कोहराम
Kasganj News : 11 ग्राम प्रधान को रजत 48 प्रधान कांस्य गांधी की प्रतिमा से सम्मानित
गोरखपुर में दर्दनाक हादसा: एंबुलेंस-ट्रेलर की टक्कर में दो लोगों की मौत, सात अन्य लोग घायल 
लखीमपुर खीरी : सूदखोर से परेशान युवक ने फंदा लगाकर की खुदकुशी, कर्ज अदा करने को लेकर बनाना था दबाव
कानपुर में फंदे पर लटकता मिला एयरफोर्स कर्मी की बहन का शव, हत्या का आरोप; मायके पक्ष के लोग बोले- बेटी होने पर करते थे प्रताड़ित
'31 मार्च 2026 के बाद नक्सलवाद केवल इतिहास बनकर रह जाएगा', छत्तीसगढ़ में बोले अमित शाह