मुरादाबाद : एससी एसटी एक्ट के मुकदमे में फरार आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज, तीन साल की हो सकती है सजा

मुरादाबाद, अमृत विचार। सीओ सिविल लाइंस सागर जैन ने न्यायालय से जारी धारा 82 की नोटिस के बाद भी हाजिर नहीं होने पर दो लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 174ए के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। इस कार्रवाई के तहत आरोपियों को भगोड़ा घोषित किया गया है। इस कार्रवाई में आरोपियों के …
मुरादाबाद, अमृत विचार। सीओ सिविल लाइंस सागर जैन ने न्यायालय से जारी धारा 82 की नोटिस के बाद भी हाजिर नहीं होने पर दो लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 174ए के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। इस कार्रवाई के तहत आरोपियों को भगोड़ा घोषित किया गया है। इस कार्रवाई में आरोपियों के खिलाफ तीन साल की सजा का प्रावधान है।
पुलिस को दिए तहरीर में सीओ सिविल लाइंस ने बताया कि आरोपियों राम नरेश शर्मा और पंकज कुमार दीक्षित निवासी दिलशाद कालोनी नई दिल्ली के खिलाफ मारपीट और एससी एसटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज है। इन आरोपियों को बयान दर्ज कराने के लिए अदालत से सीआरपीसी की धारा 82 के तहत नोटिस जारी किया गया था। इन्हें 26 दिसंबर 2021 को अदालत में हाजिर होना था। बावजूद इसके आरोपी हाजिर नहीं हो सके। ऐसे में आरोपियों के खिलाफ धारा 82 के उल्लंघन के आरोप में भगोड़ा घोषित करते हुए आईपीसी की धारा 174ए के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। अपनी तहरीर में सीओ ने आरोपियों को जल्द से जल्द से गिरफ्तार कर अदालत में पेश करने के निर्देश दिए हैं।
बंद मकान में घुसकर तीनों मंजिल की वायरिंग काटी
विवेक विहार स्थित एक बंद मकान में घुसकर चोरों ने तीनों मंजिल में लगी बिजली की वायरिंग काट ली है। इसी के साथ बदमाशों ने मकान में जलापूर्ति के लिए सबमर्सिबल पंप भी उखाड़ लिया है। मकान मालिक सुमन देवी ने इस संबंध में मझोला थाना पुलिस में तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। सुमन देवी ने अपनी तहरीर में बताया कि उनका घर विवेक विहार में बोहरा नर्सिंग होम के पास है। 11-12 फरवरी की रात में तीन चोर उनके निर्माणाधीन घर में घुसे और तीनों फ्लोर में लगे वायरिंग के तार को काट लिया। वहीं घर में लगा सबमर्सिबल पंप भी उखाड़ लिया। पीड़ित ने घर में लगे सीसीटीवी फुटेज के साथ मझोला थाना पुलिस को शिकायत दी थी। लेकिन उस समय पुलिस ने मामले की जांच कराने की बात कहकर उनकी तहरीर रख ली और कोई कार्रवाई नहीं किया। अब पीड़िता ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई। इसके बाद एसएसपी ने मझोला थाना पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं।
ये भी पढ़ें : हे कालरात्रि, हे कल्याणी तेरा जोर धरा पर कोई नहीं…माता के भजनों से गूंजायमान रहे मंदिर