इटावा: बढ़ती गर्मी में सफारी प्रशासन ने जानवरों के बाड़ों में किये कूलर के इंतजाम, बनवाए गए तालाब

इटावा। बढ़ती गर्मी में इंसानों के साथ-साथ जानवर भी परेशान हैं। इसी बीच सफारी प्रशासन ने इटावा लायन सफारी के शेर के बाड़ों में कूलर लगाए हैं। इसके साथ ही तालाबों का निर्माण करवाया गया है। खुले में घूमने वाले जानवरों के लिए भी जगह-जगह पानी के इंतजाम किए हैं। वहीं, पार्क में अतिरिक्त कैमरे …
इटावा। बढ़ती गर्मी में इंसानों के साथ-साथ जानवर भी परेशान हैं। इसी बीच सफारी प्रशासन ने इटावा लायन सफारी के शेर के बाड़ों में कूलर लगाए हैं। इसके साथ ही तालाबों का निर्माण करवाया गया है।
खुले में घूमने वाले जानवरों के लिए भी जगह-जगह पानी के इंतजाम किए हैं। वहीं, पार्क में अतिरिक्त कैमरे भी लगाए गए हैं। जानवरों को गर्मी से राहत देने के लिए पार्क में सफारी प्रशासन बढ़ते हुए तापमान से राहत देने के लिए कूलर, एसी, तालाब की व्यवस्था करवाई है। जानवरों के पानी पीने के लिए छोटे-छोटे तालाबों के साथ ही दो बड़े तालाब भी तैयार किए गए हैं।
एनिमल हाउस में एसी का भी इंतजाम किया गया है, जिससे कि बाड़ों में तापमान नियंत्रित किया जा सके। हालांकि सर्दियों में शेरों को बचाने के लिए इलेक्ट्रॉनिक हीटर, ऑयल हीटर भी लगाए जाते हैं। खास तौर पर शेरों के लिए 25 से 30 डिग्री तापमान अनुकूल बताया जाता है।
पढ़ें- बरेली: एक तरफा प्यार में हुई थी शिवानी की हत्या, आरोपी गिरफ्तार