प्रयागराज: एमएनएनआईटी कॉलेज में बीटेक के छात्र लोकेश को अमेजॉन से मिला 1 करोड़ 18 लाख का पैकेज

प्रयागराज। प्रयागराज के MNNIT कालेज में बीटेक की पढ़ाई कर रहे लोकेश राज सिंधी को अमेजॉन से एक करोड़ 18 लाख के पैकेज का आफर आया है। लोकेश को अमेजान ने सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियर के पद पर आयरलैंड के डबलिन शहर में नियुक्ति दी है। लोकेश की इस सफलता से एमएनएनआईटी कॉलेज एक बार फिर …
प्रयागराज। प्रयागराज के MNNIT कालेज में बीटेक की पढ़ाई कर रहे लोकेश राज सिंधी को अमेजॉन से एक करोड़ 18 लाख के पैकेज का आफर आया है। लोकेश को अमेजान ने सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियर के पद पर आयरलैंड के डबलिन शहर में नियुक्ति दी है। लोकेश की इस सफलता से एमएनएनआईटी कॉलेज एक बार फिर चर्चा में आ गया है।
बता दें कि लोकेश मूलरूप से राजस्थान के रहने वाले हैं और एमएनआईटी से बीटेक कंप्यूटर साइंस एंड इनफार्मेशन की पढ़ाई कर रहे हैं। लोकेश की उपलब्धि से एमएनआईटी के डायरेक्टर बेहद खुश हैं। गौरतलब है कि लोकेश ने 2018 में इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की थी, जिसमें उन्होंने 92% से ज्यादा अंक हासिल किए थे। लोकेश शुरू से ही प्रतिभावान रहे हैं। लोकेश ने बताया कि वो 5-6 घंटे तक पढ़ाई करते हैं और अपने टारगेट पर हमेसा फोकस रहते हैं।
यह भी पढें: टाटा मोटर्स ने इलेक्ट्रिक एसयूवी ‘कर्व’ से उठाया पर्दा उठाया, दो साल में बाजार में होगी लॉन्च