उन्नाव: गांव के बाहर घूमता दिखा तेंदुआ, फोटो वायरल होने से दहशत में ग्रामीण

उन्नाव: गांव के बाहर घूमता दिखा तेंदुआ, फोटो वायरल होने से दहशत में ग्रामीण

उन्नाव। हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के तेगापुर गांव में तेंदुआ देख जाने के वायरल वीडियो से हड़कंप मचा है। इस सूचना से जहां ग्रामीण दहशत में हैं वहीं वन विभाग टीम तेंदुए की तलाश में परेशान है। कोतवाली क्षेत्र के तेगापुर गांव में तेंदुआ दिखने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। गांव का नितिन पुत्र चंदर शनिवार …

उन्नाव। हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के तेगापुर गांव में तेंदुआ देख जाने के वायरल वीडियो से हड़कंप मचा है। इस सूचना से जहां ग्रामीण दहशत में हैं वहीं वन विभाग टीम तेंदुए की तलाश में परेशान है। कोतवाली क्षेत्र के तेगापुर गांव में तेंदुआ दिखने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। गांव का नितिन पुत्र चंदर शनिवार शाम करीब 6 बजकर 30 मिनट पर किसी काम से आम के बाग की तरफ गया था।

जहां अचानक उसे बाग से तेंदुआ निकलता दिखा। उसने अपने मोबाईल से वीडियो बना लिया और ग्रामीणों को जानकारी दी। धीरे धीरे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। आनन फानन वन विभाग की टीम गांव पहुंची और बनाए हुए वीडियो की पुष्टि की।

वन विभाग टीम के साथ ग्रामीणों ने भी काफी देर तक इधर उधर तलाश की लेकिन लेकिन तेंदुए का कहीं पता नही चल पाया है। वन विभाग के बीट इंचार्ज सुभाष ने बताया कि सूचना मिली थी। टीम के साथ मौके पर गया था, वीडियो में देखने पर 35 से 40 किलो वजन का लग रहा है। काम्बिंग चल रही है।

बागों में पत्ते होने की वजह से फुट प्रिंट नही मिल रहे हैं। इस संबंध में मोहान वन क्षेत्राधिकारी देवदत्त पाल ने बताया कि ग्रामीणों को खेतों की तरफ जाने के लिए मना किया गया है। सुनसान जगह पर अकेले ना जाए जब भी कहीं निकले तो संख्या के हिसाब से जाएं। वन विभाग की टीमें तेंदुए की खोज में काबिंग कर रही हैं। हलांकि अभी तक उसकी मौजूदगी के कोई प्रमाण नहीं मिले हैं।

यह भी पढ़ें: भगवा रक्षा वाहनी ने बिंदुखत्ता से हल्द्वानी तक निकाली भगवा सम्मान यात्रा, हवा में उड़ा केसरिया

ताजा समाचार

प्रेमिका को सूटकेस में छिपाकर हॉस्टल ले जा रहा था छात्र, लेकिन ऐसे पकड़ा गया, देखें Video
सिंगापुर सरकार ने चार भारतीयों को किया सम्मानित, इमारत में लगी आग से बचाई थी बच्चों-वयस्कों की जान
राहुल गांधी बोले- कपड़ा उद्योग में भी बहुजन का प्रतिनिधित्व नहीं, 'अन्याय के चक्रव्यूह में फंसे अभिमन्यु'
Kanpur: हनुमान जन्मोत्सव पर 2100 दीपों से होगी महाआरती, 101 हनुमान पताका लेकर भक्त पदयात्रा में होंगे शामिल
मथुरा: अवैध संबंध का विरोध करना पत्नी को पड़ा भारी, पति ने हत्या कर शव खेत में दफनाया
नगालैंड पुलिस की बड़ी कार्रवाई, आईएएस अधिकारी के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच के लिए एसआईटी गठित