बरेली: नए माड्यूल के अनुसार होगी बेसिक स्कूलों में पढ़ाई

बरेली, अमृत विचार। चालू शैक्षिक सत्र में परिषदीय स्कूलों में पहली कक्षा में आने वाले नए छात्रों के लिए 12 हफ्ते तक विभिन्न गतिविधियों का माड्यूल तैयार कर लिया गया है। इसके अंतर्गत छात्रों को स्कूलों में 1 अप्रैल से 15 सितंबर तक अलग-अलग रूचिकर गतिविधियों के जरिए पढ़ाया जाएगा। स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना …
बरेली, अमृत विचार। चालू शैक्षिक सत्र में परिषदीय स्कूलों में पहली कक्षा में आने वाले नए छात्रों के लिए 12 हफ्ते तक विभिन्न गतिविधियों का माड्यूल तैयार कर लिया गया है। इसके अंतर्गत छात्रों को स्कूलों में 1 अप्रैल से 15 सितंबर तक अलग-अलग रूचिकर गतिविधियों के जरिए पढ़ाया जाएगा। स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक की ओर से इस संबंध में बीएसए को पत्र जारी कर इस माड्यूल को स्कूलोंं में संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं।
माड्यूल की विशेषता
शासन की ओर से तैयार इस माड्यूल को बच्चों के अच्छे स्वास्थ्य को देखते हुए तैयार किया गया है।कोविड काल में संक्रमण से बचाव के कारण आंगनबाड़ी प्राथमिक स्कूलों में पिछले दो साल तक शिक्षण कार्य नहीं कराया जा सका। इस कारण बच्चों को हुए शैक्षिक नुकसान की भरपाई के लिए यह माड्यूल तैयार किया गया है।
ब्लॉकों में खंड शिक्षा अधिकारियों के नेतृत्व में इस कार्यक्रम का संचालन कराया जाना है। प्रधानाध्यापकों को माड्यूल का पूरा ब्योरा उपलब्ध करा दिया गया है। आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के लिए 5 से 6 वर्ष के बच्चों के लिए बाहरी खेल व स्वतंत्र खेल की संयुक्त गतिविधियां उपयुक्त स्थान व समय निर्धारण करने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकत्री के साथ समन्वय स्थापित करेंगी।
बीएसए विनय कुमार ने बताया कि इस संबंध में सभी प्रधानाध्यपकों और बीईओ को निर्देश के साथ ही कार्यक्रम संचालन के निर्देश दे दिए गए हैं। इस माड्यूल को बाल मनोविज्ञान को देखते हुए रूचिकर तरीके से तैयार किया गया है, जो बच्चों के लिए बेहद उपयोगी होगी।
ये भी पढ़ें-