सामाजिक दायित्व, पर्यावरण संरक्षण के साथ विद्युत उत्पादन में अग्रणी भूमिका निभा रही एनटीपीसी: कमलेश सोनी

रायबरेली। राष्ट्र के नवनिर्माण और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को अंगीकार करके न सिर्फ विद्युत उत्पादन अपितु सामाजिक दायित्व और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एनटीपीसी अग्रणी भूमिका निभा रही है। एनटीपीसी आज देश ऐसी सार्वजनिक क्षेत्र के सर्वोत्तम कंपनी के रूप में स्थापित हो चुकी है, जो विश्व स्तर पर भी अन्य कंपनियों के …
रायबरेली। राष्ट्र के नवनिर्माण और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को अंगीकार करके न सिर्फ विद्युत उत्पादन अपितु सामाजिक दायित्व और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एनटीपीसी अग्रणी भूमिका निभा रही है। एनटीपीसी आज देश ऐसी सार्वजनिक क्षेत्र के सर्वोत्तम कंपनी के रूप में स्थापित हो चुकी है, जो विश्व स्तर पर भी अन्य कंपनियों के लिए एक मिशाल है। यह बात एनटीपीसी के समूह महाप्रबंधक कमलेश सोनी ने गुरुवार को पत्रकार सराहना कार्यक्रम के व्यक्त किए।
एनटीपीसी ऊंचाहार के प्रमुख ने पत्रकारों को बताया कि ऊंचाहार परियोजना में हाल ही में एफडीडी संयंत्र का शुभारंभ हुआ है। इससे कोयले से निकलने वाली सल्फर , नाइट्रोजन और कार्बन जैसी पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाले तत्वों को नष्ट करके सामान्य वायु को दूषित होने से बचाया जा सकेगा। यह अपने आप में एक बड़ा कदम है।
एनटीपीसी बनी विश्वस्तरीय विद्युत उत्पादक कंपनी
महाप्रबंधक ने कहा कि एनटीपीसी की कुल स्पपित उपादक क्षमता 68567 मेगावाट है। जो विश्व पटल पर एनटीपीसी को सर्वश्रेष्ठ बनाती है। उन्होंने बताया कि हरित ऊर्जा के क्षेत्र में एनटीपीसी लगातार आगे बढ़ रही है। जिसमे गैस के साथ सोलर परियोजनाओं को स्थापित किया जा रहा है। यही नहीं 2035 तक सम्पूर्ण रूप से प्रदूषण रहित बिजली उत्पादक कंपनी के रूप ने एनटीपीसी अपना लक्ष्य हासिल करने जा रही है।
सामाजिक दायित्व में अग्रणी
एनटीपीसी बिजली उत्पादन के साथ साथ सामाजिक उत्थान और सामाजिक जीवन के सुधार के दिशा में भी काम कर रही है। इसमें आसपास के ग्रामीण जीवन स्तर में सुधार के लिए समग्र दृष्टिकोण के साथ निरंतर कार्य किया जा रहा है। जिसमें ग्रामीणों स्वास्थ , शिक्षा , जल प्रबंधन, सड़क निर्माण के कार्य किए जा रहे हैं। कोविड के दौरान एनटीपीसी द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में मानव जीवन रक्षा के लिए कई कार्य किए गए हैं।
मिले कई पुरस्कार
एनटीपीसी की ऊंचाहार परियोजना को अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए कई अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय पुरस्कार मिले है। इसमें अवार्ड फॉर कोविड मैनेजमेंट इन पब्लिक इंटरप्राइजेज, ग्रीन टेक अवार्ड फॉर एचआर एक्सीलेंस, ग्रोकेयर सेफ्टी गोल्ड अवार्ड, अपेक्स इंडिया अवार्ड फॉर एचआर एनिसियेटिव, इनोवेशन ऑफ एचआर मैनेजमेंट ड्यूरिंग कोरोना टाइम्स व क्राइसिस कम्युनिकेशन अवार्ड आदि शामिल हैं। इस मौके पर प्रमुख रूप से एजीएम बंदना चतुर्वेदी, जीएम अरिंदम बनर्जी आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन जनसंपर्क अधिकारी कोमल शर्मा व आज्ञा शरण सिंह ने किया।
यह भी पढ़ें-अब ग्रामीण अंचलों में भी उपलब्ध होगी लोक परिवहन सेवा