बीजेपी शिवपाल सिंह यादव को भेज सकती है राज्यसभा, सीएम योगी से मुलाकात के बाद चढ़ा सियासी पारा

लखनऊ। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के चाचा और प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने अपना रास्ता अलग कर लिया है। खबरों की मानें तो शिवपाल बीजेपी की मदद से राज्यसभा जा सकते हैं। वहीं बीजेपी की ओर से भी हरी झंडी दे दी गई है। दो दिन तक दिल्ली में बीजेपी के शीर्ष …
लखनऊ। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के चाचा और प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने अपना रास्ता अलग कर लिया है। खबरों की मानें तो शिवपाल बीजेपी की मदद से राज्यसभा जा सकते हैं। वहीं बीजेपी की ओर से भी हरी झंडी दे दी गई है।
दो दिन तक दिल्ली में बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकातों के दौर और फिर लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के बाद शिवपाल यादव के राज्यसभा जाने की पटकथा तैयार कर ली गई है।
इसके साथ ही जसवंतनगर सीट से शिवपाल यादव अपने बेटे आदित्य यादव को मैदान में उतार सकते हैं। बीजेपी की कोशिश भी जसवंतनगर सीट पर कमल खिलाने की है।