मुरादाबाद में 18 फीसदी तक घटी डीजल और पेट्रोल की खपत, बिना वजह वाहन चलाने से लोग करने लगे परहेज

मुरादाबाद में 18 फीसदी तक घटी डीजल और पेट्रोल की खपत, बिना वजह वाहन चलाने से लोग करने लगे परहेज

मुरादाबाद,अमृत विचार। शहर में पेट्रोल की कीमतों ने एक बार फिर शतक लगा दिया है। मंगलवार को 80 पैसे की वृद्धि के साथ पेट्रोल की कीमतें 100.58 रुपये प्रति लीटर हो गईं। वहीं डीजल के भाव भी 71 पैसे की तेजी के साथ 92.12 रुपये हो गए हैं। विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद सात …

मुरादाबाद,अमृत विचार। शहर में पेट्रोल की कीमतों ने एक बार फिर शतक लगा दिया है। मंगलवार को 80 पैसे की वृद्धि के साथ पेट्रोल की कीमतें 100.58 रुपये प्रति लीटर हो गईं। वहीं डीजल के भाव भी 71 पैसे की तेजी के साथ 92.12 रुपये हो गए हैं। विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद सात दिनों में मंगलवार को छठीं बार डीजल और पेट्रोल की कीमतों में इजाफा हुआ है। कीमतों में इस प्रकार से रोज रोज हो रहे इजाफे की वजह से जिले में पेट्रोलियम पदार्थों की खपत में भी खासी कमी आई है।

पेट्रोल पंप संचालकों के मुताबिक बीते सप्ताह के सापेक्ष इन दिनों डीजल और पेट्रोल की बिक्री में करीब 18 फीसदी कमी आई है। दरअसल, अभी तक जो लोग हर दूसरे या तीसरे दिन पेट्रोल या डीजल लेने पहुंचते थे, बीते तीन-चार दिनों से उनकी फ्रीक्वेंसी में कमी आई है। आलम यह है कि जिन पेट्रोल पंपों से औसतन 24 हजार 500 लीटर पेट्रोल की बिक्री प्रतिदिन हो जाती थी, वहां अब मुश्किल से 20 हजार 200 लीटर की खपत हो रही है। पेट्रोल पंप संचालकों के मुताबिक तेल की बढ़ती कीमतों का एक और बड़ा असर देखने को मिल रहा है। वह यह है कि ज्यादातर लोग चार पहिया वाहनों में अकेले चलते थे, लेकिन इन दिनों कम से कम दो लोग तो होते ही हैं।

कार पुलिंग व सार्वजनिक वाहन बने विकल्प
इंधन की लगातार बढ़ती कीमतों के चलते दूर दराज क्षेत्र में नौकरी करने वाले तमाम लोग कार पुलिंग या सार्वजनिक वाहन के विकल्प को अख्तियार कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक शहर से बड़ी संख्या में लोग रामपुर, अमरोहा, हापुड व मेरठ आदि जिलों में नौकरी के लिए जाते हैं। हालतक ये लोग अपने व्यक्तिगत वाहनों से जाते रहे हैं, लेकिन इंधन की बढ़ती कीमतों ने ऐसे लोगों को कार पुलिंग के इस्तेमाल को विवश कर दिया है। बीते कुछ दिनों से देखा जा रहा है कि एक गाड़ी में दो या तीन लोग नौकरी पर जाते नजर आ रहे हैं। उधर, सार्वजनिक वाहनों जैसे बसों और ट्रेनों में भी दैनिक यात्रियों की भीड़ बढ़ी है।

सड़कों पर कम होने लगा ट्रैफिक प्रेशर
इंधन की बढ़ती कीमतों का ही असर है कि इन दिनों शहर की ज्यादातर सड़कों पर ट्रैफिक प्रेशर कम हुआ है। जिन सड़कों पर अमूमन 80 हजार से एक लाख पहियों का प्रेशर होता था, वहां इन दिनों में यह प्रेशर घटकर 50 से 60 हजार पहियों तक आ गया है। हालांकि यह असर शहर के बाहरी इलाकों में ज्यादा देखा जा रहा है। जानकारों के मुताबिक जो लोग बेवजह भी गाड़ी लेकर सड़क पर निकल पड़ते थे, वह भी इन दिनों बड़े सोच समझकर और बहुत जरूरी होने पर ही गाड़ी में हाथ लगा रहे हैं।

क्या कहते हैं लोग
तेल की कीमतें बजट से बाहर हो रही हैं। चूंकि रोज नौकरी पर जाना ही है। इसलिए एक ही संस्थान में काम करने वाले हम दो साथियों ने मिलकर कार पुलिंग शुरू कर दी है। एक दिन मेरी गाड़ी चलेगी और दूसरे दिन मेरे दोस्त की। -रवि रंजन, कार चालक

तेल के भाव सौ के पार हो गए हैं। ऐसे में अब तो कार चलाना मुश्किल हो गया है। एक सप्ताह से हम बहुत जरूरी होने या परिवार के साथ कहीं जाने के लिए ही गाड़ी निकाल रहे हैं। आसपास में कहीं आने जाने के लिए भरसक बाइक का इस्तेमाल कर लेते हैं। -जावेद अहमद, कार चालक

बीते एक सप्ताह में छह बार डीजल और पेट्रोल की कीमतों में इजाफा हुआ है। इसका असर पेट्रोलियम उत्पादों के दैनिक खपत पर साफ देखा जा रहा है। दस दिन पहले हमारे पंप से प्रतिदिन साढ़े 24 हजार लीटर की खपत थी। अब यह खपत घर कर करीब 20 हजार लीटर रह गई है। -शरद अग्रवाल, पेट्रोल पंप मालिक

पेट्रोलियम उत्पादों की खपत में कमी तो आई है, लेकिन यह कमी कितनी है, बताना काफी मुश्किल है। -हरीश वाष्र्णेय, सेल्स अफसर, इंडेन

ये भी पढ़ें : सैमसंग ने बाजार में उतारा कम कीमत का गैलेक्सी ए-13 4जी

ताजा समाचार

शाहजहांपुर: 15 साल पुरानी रंजिश में युवक की हत्या, लाठी-डंडों से पीटा...दोनों पैरों में मारी गोलियां
शिवनेरी किले में मधुमक्खियों का हमला, 60 लोग घायल
एसजीपीजीआई: दिल की गंभीर बीमारी से ग्रसित युवती को दिया नया जीवन, ब्रेन स्ट्रोक ने कर दी थी हालत नाजुक
Kanpur में सिपाहियों को जान से मारने का प्रयास: गहरे पानी में नहाने से रोका तो दबंगों ने किया पथराव, तीन घायल, हैलट में भर्ती
Kanpur में दुष्कर्म पीड़िता का वीडियो किया वायरल, आरोपी बोला- 'मुकदमा वापस लो वर्ना सुसाइड करने पर मजबूर कर दूंगा'
बहराइच: जहरखुरानी गिरोह का शिकार हुआ युवक, तीन दिन से पड़ा था सड़क किनारे