रामनगर: छेड़छाड़ के आरोप में दो गुटों में हुई जमकर मारपीट

रामनगर: छेड़छाड़ के आरोप में दो गुटों में हुई जमकर मारपीट

रामनगर, अमृत विचार। दो पक्षो में जमकर मारपीट पुलिस ने की रिपोर्ट दर्ज रामनगर। ग्रामीण क्षेत्र में दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई।एक के पक्ष ने मारपीट तो दूसरे पक्ष ने छेड़छाड़ व दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगाया है।पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है। सुदर्शन सिंह पुत्र हरभजन …

रामनगर, अमृत विचार। दो पक्षो में जमकर मारपीट पुलिस ने की रिपोर्ट दर्ज रामनगर। ग्रामीण क्षेत्र में दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई।एक के पक्ष ने मारपीट तो दूसरे पक्ष ने छेड़छाड़ व दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगाया है।पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है।

सुदर्शन सिंह पुत्र हरभजन सिंह नि0 ग्राम राजपुरा बडा हल्दुआ ने पुलिस को दी तहरीर मैं बताया कि धीर सिंह ,जितेन्द्र, दुर्गेश, रवि पुत्रगण बलवीर सैनी,बलवीर सैनी विमला देवी पत्नी बलवीर सिंह शिवानी पुत्री बलवीर सैनी निवासीगण राजपुरा बडा हल्दुआ के द्वारा उसके साथ घर में घुसकर मारपीट गाली गलौज करते हुए मारपीट की और लोहे की रॉड से उसको घायल कर दिया और साथ ही जाति सूचक शब्दो का प्रयोग किया।

कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि सुदर्शन सिंह के साथ मारपीट करने के मामले में सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।वहीं दूसरे पक्ष ने भी उसी गांव में रहने वाले विजयपाल सुदर्शन पुत्रगण हरभजन सिंह और कपिल पुत्र दिनेश चौहान द्वारा नाबालिग युवती के साथ छेड़छाड़ और ज़ोर जबरदस्ती कर रेप के प्रयास का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी।ग्राम राजपुरा बड़ा की रहने वाली महिला ने पुलिस को दी तहरीर मैं बताया कि तीन लोगों द्वारा उसकी नाबालिग नंद के साथ घर में घुसकर छेड़छाड़ की ओर ज़ोर ज़बरन के साथ रेप करने का प्रयास किया।

उसके बाद आरोपियों ने उसके सास ससुर के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की और धारदार हथियार से उन पर हमला कर घायल कर दिया।कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि विजयपाल सुदर्शन पुत्रगण हरभजन सिंह और कपिल पुत्र दिनेश चौहान निवासीगण राजपुर बड़ा के खिलाफ धारा 452 353 323 324 506 376 511 व 7/8 पोक्सो एक्ट अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ताजा समाचार

KKR vs GT IPL- 2025 : शुभमन गिल की दमदार पारी से कोलकत्ता नाइट राइडर्स को मिली हार, 39 रनों से जीता मैच
सेवा व त्याग भारत की पहचान, लखनऊ में बोले दत्तात्रेय होसबाले, गोरक्ष-अवध प्रांत के कार्यकर्ताओं को सीएम ने किया सम्मानित, जताया आभार
Amethi Crime News : मुर्गी फार्म की रखवाली कर रहे चौकीदार की गला रेत कर हत्या, धड़ से अलग हुआ सिर
लखनऊ : कोलंबो में एशियन सोशलिस्ट कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे दीपक मिश्र
Bokaro encounter : एक करोड़ के इनामी शीर्ष माओवादी विवेक समेत 8 नक्सली ढ़ेर, हथियार बरामद
Kanpur: पीएम मोदी की जनसभा के लिये पार्षदों को दिया गया लक्ष्य; हर वार्ड से 500 लोगों को लाएं, स्वच्छता अभियान भी चलेगा