बरेली: फुटपाथ पर किया कब्जा तो होगी एफआईआर

बरेली, अमृत विचार। दुकानों के आगे फुटपाथ और सर्विस रोड पर अपना सामान लगाकर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के खिलाफ पुलिस सख्ती करेगी। पुलिस के काफी समझाने के बाद भी दुकानदार मान नहीं रहे हैं। इससे पैदल चलने वाले लोगों को काफी दिक्कतें हो रही हैं। अब पुलिस ऐसे दुकानदारों को चिन्हित कर एफआईआर दर्ज …
बरेली, अमृत विचार। दुकानों के आगे फुटपाथ और सर्विस रोड पर अपना सामान लगाकर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के खिलाफ पुलिस सख्ती करेगी। पुलिस के काफी समझाने के बाद भी दुकानदार मान नहीं रहे हैं। इससे पैदल चलने वाले लोगों को काफी दिक्कतें हो रही हैं। अब पुलिस ऐसे दुकानदारों को चिन्हित कर एफआईआर दर्ज कराएगी।
बारादरी थानाध्यक्ष नीरज कुमार मलिक ने बताया कि वह ऐसे दुकानदारों के खिलाफ आईपीसी की धारा-283 के तहत एफआईआर दर्ज कर रहे हैं, जो अपनी दुकानों के आगे फुटपाथ और सर्विस रोड, सरकारी जमीन पर कब्जा कर अपना सामान निकाल कर रखते हैं। इससे आने-जाने वाले आम लोगों को खासी दिक्कतें होती हैं।
लोगों का कहना है कि इस तरह से दुकानदारों द्वारा फुटपाथ और सर्विस रोड पर कब्जा करने से कई नुकसान और भी होते हैं। पहला, फुटपाथों पर कब्जा होने की वजह से लोग सड़कों पर चलने के लिए मजबूर होते हैं। इससे सड़क दुर्घटना का खतरा बढ़ जाता है। दूसरा इस तरह के कब्जों से ट्रैफिक जाम भी होता है। यह प्रदूषण समेत कई तरह की समस्याओं का कारण बन रहा है। इन समस्याओं से छुटकारा दिलाने के लिए ही पुलिस ने इनके खिलाफ अभियान छेड़ा है।
ये भी पढ़ें-
बरेली: तेज रफ्तार ईको ट्रैक्टर में घुसी, चालक समेत तीन यात्री घायल