रायबरेली: खानाबदोशों के पास से बरामद हुए असलहे, तीन गिरफ्तार

रायबरेली: खानाबदोशों के पास से बरामद हुए असलहे, तीन गिरफ्तार

रायबरेली। इधर उधर डेरा डालकर छोटे मोटे व्यवसाय करने वाले खानाबदोशों के पास हथियार भी है । ऊंचाहार पुलिस ने ऐसे ही तीन खानाबदोशों को गिरफ्तार किया है । ऊंचाहार कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है । जिनके पास से अवैध तमंचे व जिंदा कारतूस बरामद किया गया …

रायबरेली। इधर उधर डेरा डालकर छोटे मोटे व्यवसाय करने वाले खानाबदोशों के पास हथियार भी है । ऊंचाहार पुलिस ने ऐसे ही तीन खानाबदोशों को गिरफ्तार किया है । ऊंचाहार कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है । जिनके पास से अवैध तमंचे व जिंदा कारतूस बरामद किया गया है । पकड़े गए तीनो युवक मध्यप्रदेश के रहने वाले बताये जा रहे है ,जो क्षेत्र में डेरा डालकर रहते थे और घूम घूम कर टप्पेबाजी व छिनैती जैसी घटनाओं को अंजाम देते थे।

शनिवार की रात क्षेत्र के मनीराम पुर पुल के निकट कोतवाली पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। तभी तीन युवकों को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने धर दबोचा। जिसके बाद तलाशी के दौरान पकड़े गए युवकों के पास से दो 315 बोर व एक 312 बोर के तमंचे व जिंदा कारतूस बरामद किया गया।उन्हें गिरफ्तार कर कोतवाली लाया गया। उनके विरुद्ध शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है । पुलिस का कहना है कि यह लोग क्षेत्र में घूम घूम कर अपराध करते थे ।

कोतवाल शिवशंकर सिंह ने बताया कि केनल पुत्र दिलबहार, ओमप्रकाश उर्फ टकला पुत्र कमलनाथ व एनल पुत्र दिलबहार निवासी पौंडी पितौरा थाना नागोद जनपद सतना मध्यप्रदेश को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है,जिनके पास से अवैध असलहे व जिंदा कारतूस बरामद हुआ है, वहीं पकड़े गए तीनो युवक क्षेत्र में डेरा डालकर रहते थे और टप्पेबाजी व छिनैती जैसी घटनाओं को मौका पाकर अंजाम देते थे।

पढ़ें-बाराबंकी: होली मनभेद दूर करने और एक दूसरे को करीब लाने का पर्व, जायसवाल समाज का होली मिलन समारोह

ताजा समाचार