योगी सरकार के शपथ ग्रहण के लिए दुल्हन की तरह सजी राजधानी, देखें तस्वीरें

योगी सरकार के शपथ ग्रहण के लिए दुल्हन की तरह सजी राजधानी, देखें तस्वीरें

लखनऊ। प्रदेश में योगीराज-2 के शपथ ग्रहण समारोह को ऐतिहासिक और भव्य बनाने के लिए सरकार और भाजपा दोनों अपने-अपने स्तर से तैयारियां कर रहे हैं। योगी सरकार के शपथ ग्रहण के लिए राजधानी को दुल्हन की तरह सजाया जाएगा। एयरपोर्ट से अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम तक 500 से ज्यादा तोरण द्वार बनेंगे। राजधानी …

लखनऊ। प्रदेश में योगीराज-2 के शपथ ग्रहण समारोह को ऐतिहासिक और भव्य बनाने के लिए सरकार और भाजपा दोनों अपने-अपने स्तर से तैयारियां कर रहे हैं। योगी सरकार के शपथ ग्रहण के लिए राजधानी को दुल्हन की तरह सजाया जाएगा। एयरपोर्ट से अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम तक 500 से ज्यादा तोरण द्वार बनेंगे। राजधानी के 130 चौराहों को रंगबिरंगी लाइटों से रोशन किया जाएगा और पार्कों में लगे फाउन्टेंन भी चलाए जाएंगे।

शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों को लेकर भाजपा प्रदेश मुख्यालय में प्रदेश प्रभारी व केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मंगलवार को एक बैठक की। इस दौरान राजधानी समेत पूरे प्रदेश में योगीराज : 2 का शपथ ग्रहण धूमधाम से आयोजित करने पर चर्चा हुई। बैठक में प्रदेश भर से 2500 प्रवासी कार्यकर्ताओं को बुलाकर कार्यकर्ताओं के रहने, भोजन, जलपान आदि की व्यवस्था देखने के लिए ड्यूटी लगाई गई। वैसे तो प्रधानमंत्री मोदी के साथ योगी के 500 से ज्यादा होर्डिंग सरकारी विभागों द्वारा लगाए गए हैं।

इसके अलावा भाजपा के स्थानीय विधायक, सांसदों द्वारा भी होर्डिग्स लगाए जाएंगे। राजधानी में आयोजन की व्यवस्था संभालने के लिए अवध क्षेत्र के सभी भाजपा विधायकों और सांसदों का भी सहयोग लिया जा रहा है। बैठक में अवध क्षेत्र के विधायकों को आतिथ्य सत्कार की ज़िम्मेदारी सौंपी, पार्टी के नेताओं,कार्यकर्ताओं को लाने का काम सौंपा। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह, महासचिव सुनील बंसल समेत तमाम वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे। वहीं, प्रधान ने मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी से भी मुलाकात की।

अभेद दुर्ग में तब्दील हुई स्टेडियम

योगी सरकार के शपथ ग्रहण के दौरान देश भर से 200 अति विशिष्ट अतिथियों की मौजूदगी की वजह से गुरुवार दोपहर से शुक्रवार देर शाम तक राजधानी में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। इस दौरान अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम और उससे लगते क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी जाएगी। इसके अलावा एयरपोर्ट से लेकर स्टेडियम तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस जवान के तैनात रहेंगे।

स्टेडियम में स्पेशल कमांडो तैनात किए गए हैं। एडीजी एलओ प्रशांत कुमार ने बताया कि शपथ ग्रहण को लेकर सुरक्षा व्यवस्था एसपीजी के निर्देशों के अनुसार की जा रही है। शपथ ग्रहण स्थल के आसपास ऊंची इमारातों कमांडो तैनात रहेंगे। इसके अलावा स्टेडियम स्थल की ड्रोन से निगरानी की जाएगी। स्टेडियम में आने-जाने के लिए अलग-अलग द्वार बनाए गए हैं। आम लोगों के लिए अलग से इंट्री गेट होगा। अति विशिष्ट अतिथियों की सुरक्षा के लिए अलग खाका तैयार किया गया है।

स्टेडियम में चार हेलीपैड बनाए गए

अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में शुक्रवार को प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, रक्षा मंत्री समेत भाजपा सांसदों और विधायकों के अलावा भाजपा शासित 12 राज्यों के मुख्यमंत्री और 5 उपमुख्यमंत्रियों समेत धर्माचार्यों एवं उद्योगपतियों की मौजूदगी रहेगी। अनुमान के मुताबिक 200 से ज्यादा अतिविशिष्ट अतिथि इस आयोजन के साक्षी रहेंगे।

ऐसे में इन अतिथियों को एयरपोर्ट से स्टेडियम तक हवाई मार्ग से लाया जाएगा। सुरक्षा और सुविधा दोनों के लिहाज से ऐसा करना प्रशासन के अनुकूल रहेगा। ऐसे में स्टेडियम के फुटबॉल प्रैक्टिस ग्राउंड में 3 हेलीपैड तैयार किए गए हैं। इसके अलावा डायल 112 में भी हेलीपैड बना है।

यह भी पढ़ें:-हरदोई: बीडीसी सदस्य ने अरवल पुलिस पर लगाया नामांकन न करने देने का आरोप