25 मार्च शाम 4 बजे योगी का होगा शपथ ग्रहण, समारोह में PM Modi समेत शामिल होंगे यह दिग्गज

लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव में दमदार जीत हासिल करने के बाद अब योगी 2.0 के शपथ ग्रहण की फाइनल डेट सामने आ गई है। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण की तारीख चार दिन आगे बढ़ा दी गई है। सूत्रों के अनुसार पहले शपथ ग्रहण 21 तारीख को होने की खबर …
लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव में दमदार जीत हासिल करने के बाद अब योगी 2.0 के शपथ ग्रहण की फाइनल डेट सामने आ गई है। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण की तारीख चार दिन आगे बढ़ा दी गई है। सूत्रों के अनुसार पहले शपथ ग्रहण 21 तारीख को होने की खबर थी, लेकिन अब योगी का शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम शुक्रवार 25 मार्च को होगा। समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे।
योगी आदित्यनाथ का शपथ ग्रहण 25 मार्च को शाम 4 बजे होगा। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में समारोह की तैयारी पूरी हो गई है। समारोह में पीएम के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा का साथ-साथ केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे। शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा के कई बड़े नेताओं को बुलाने की तैयारी है।
समारोह में जुटने वाले खास लोग
- पीएम नरेन्द्र मोदी
- गृह मंत्री अमित शाह
- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
- बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा
- केंद्र सरकार के मंत्री
- बीजेपी शासित राज्यों के सीएम और डिप्टी सीएम
- RSS प्रमुख मोहन भागवत और RSS के सीनियर पदाधिकारी
समारोह में देश के नामी उद्योगपतियों, धर्माचार्यों और सरकारी योजना के लाभार्थियों को भी बुलाया जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार, शपथ ग्रहण में बसपा सुप्रीमो मायावती, सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा सहित विपक्षी पार्टियों के नेताओं को भी बुलाया जाएगा।
पढ़ें-गोरखपुर: सीएम योगी ने MLC चुनाव को लेकर विधायकों के साथ की मीटिंग, दिया सीट जीतने का टारगेट