बरेली: अपात्र सम्मान निधि पाने वालों से होगी रिकवरी

बरेली, अमृत विचार। जिले में करीब 700 लोगों द्वारा सम्मान निधि ली जा रही है। अभी अपात्रों को चिन्हित किया जा रहा है। इसके बाद नोटिस जारी कर उनसे रिकवरी की जाएगी। किसानों की ओर से शिकायत किए जाने के बाद जांच की जा रही है। जिले में करीब तीन लाख किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान …
बरेली, अमृत विचार। जिले में करीब 700 लोगों द्वारा सम्मान निधि ली जा रही है। अभी अपात्रों को चिन्हित किया जा रहा है। इसके बाद नोटिस जारी कर उनसे रिकवरी की जाएगी। किसानों की ओर से शिकायत किए जाने के बाद जांच की जा रही है।
जिले में करीब तीन लाख किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में पंजीकृत हैं। किसानों को नौ किस्तों के रूप में कुल 18 हजार रुपये की धनराशि मिल चुकी हैं। वहीं अब शासन ने सम्मान निधि पाने वाले अपात्र किसानों की सूची कृषि विभाग को भेजी है। इसमें कुल 700 किसान शामिल हैं।
इनमें मृतक किसानों से लेकर, पेंशनधारक, गलत खाते में धनराशि स्थानांतरण, गलत आधार आदि के मामले शामिल हैं। सूची मिलने के बाद कृषि विभाग ने किसानों को नोटिस जारी करने की तैयारी कर ली है। उन्हें नोटिस जारी कर धनराशि जमा करने के लिए कहा जा रहा है।
धनराशि जमा न करने पर उनके विरुद्घ आरसी जारी की जाएगी। इसके बाद राजस्व के रूप में धनराशि की वसूली की जाएगी। उप निदेशक कृषि विश्वनाथ ने कहा कि शासन द्वारा भेजी गई अपात्र किसानों की सूची के आधार पर रिकवरी के लिए नोटिस जारी किए जाएंगे।
नकद में जमा करनी होगी धनराशि
अपात्र किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत मिली धनराशि उप कृषि निदेशक कार्यालय में नकद जमा करनी होगी। धनराशि जमा करने पर उन्हें रसीद दी जाएगी। बाद में विभाग शासन के खाते में ये धनराशि जमा कर ऑनलाइन पोर्टल पर फीडिंग के साथ ही किसान का डाटा डिलीट कराएगा।
ये भी पढ़ें-