उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022: 10 मार्च को होने वाली मतगणना के लिए भाजपा-कांग्रेस ने बनाई खास रणनीति

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022: 10 मार्च को होने वाली मतगणना के लिए भाजपा-कांग्रेस ने बनाई खास रणनीति

देहरादून, अमृत विचार। आखिरकार वह घड़ी आ ही गई जिसका उत्तराखंड के मतदाताओं के साथ-साथ राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों को इंतजार था। 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव के मतदान के बाद 10 मार्च को प्रत्याशियों के भाग्य का पिटारा खुलने जा रहा है। ऐसे में बात अगर प्रमुख राजनीतिक पार्टियों की करें तो भाजपा और …

देहरादून, अमृत विचार। आखिरकार वह घड़ी आ ही गई जिसका उत्तराखंड के मतदाताओं के साथ-साथ राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों को इंतजार था। 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव के मतदान के बाद 10 मार्च को प्रत्याशियों के भाग्य का पिटारा खुलने जा रहा है।

ऐसे में बात अगर प्रमुख राजनीतिक पार्टियों की करें तो भाजपा और कांग्रेस ने भी मतगणना को लेकर पूरी तैयारियां कर ली हैं। जहां भाजपा दोबारा सत्ता पर काबिज होने का प्लॉन बना रही है तो कांग्रेस भी सत्ता विरोधी लहर के बीच जीत के सपने देख रही है। इसके अलावा आम आदमी पार्टी, समाजवादी पार्टी और निर्दलीय प्रत्याशी भी जीत की आस लगाए बैठे हैं। मतगणना के लिए भाजपा-कांग्रेस ने खास रणनीति भी बनाई है।

भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान के अनुसार, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देशन पर मतगणना को लेकर पार्टी मुख्यालय में कंट्रोल रूम, मीडिया वार रूम बना दिया है, जबकि सभी 14 संगठनात्मक जिलों में भी कंट्रोल रूम बनाए हैं। उन्होंने बताया कि सभी जिलों में मतगणना को लेकर किसी प्रकार की समस्याओं के निराकरण के लिए जिला समन्वयक नियुक्त किए हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी के लिए एक-एक वोट महत्वपूर्ण है, इसलिए मतगणना के लिए सभी अभिकर्ताओं को खासकर पोस्टल बैलेट की गिनती के दौरान बरती जा रही सावधानियों को लेकर सतर्क किया गया है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश पदाधिकारियों को समन्वयक की जिम्मेदारी दी गई है। इनमें विनोद सुयाल उत्तरकाशी, विजय कपरवाण चमोली, आदित्य चौाहन रुद्रप्रयाग, विरेंद्र बिष्ट टिहरी, अनिल गोयल देहरादून व महानगर, खिलेंद्र चौधरी हरिद्वार, राजेंद्र भंडारी पौड़ी, गणेश ठकुराठी पिथौरागढ़, सुरेश भट्ट बागेश्वर, दीपक मेहरा चंपावत, पुष्कर काला नैनीताल और राजेंद्र बिष्ट ऊधमसिंहनगर जनपद के कंट्रोल रूम की मानिटरिंग करेंगे।

मतगणना के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता भी पूरी तरह से मुस्तैद हैं। पोलिंग स्टेशन पर कांग्रेस का एक केंद्रीय ऑब्जर्वर मतगणना के दिन तैनात रहेगा। प्रत्याशियों की सहायता करने के लिए आब्जर्वर को जिम्मेदारी सौंपी गई है। कांग्रेस ने दावा किया है कि वह ही उत्तराखंड में सरकार बनाएगी। कांग्रेस की रणनीति के तहत चुनाव जीतने वाले प्रत्याशी आब्जर्वर की निगरानी में रहेंगे।

प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, केंद्रीय आब्जर्वर सांसद दीपेंद्र हुड्डा, कर्नाटक के पूर्व काबीना मंत्री एमबी पाटिल, पूर्व सीएम हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य की मौजूदगी में मतगणना के लिए रणनीति बनाई गई है।

ताजा समाचार

फ्लोरिडा स्टेट यूनिवर्सिटी में हुई गोलीबारी, 2 की मौत 6 घायल, हमलावर गिरफ्तार
हूतियों पर जमकर बरसी अमेरिकी मिसाइलें, तेल बंदरगाह को किया टारगेट, 20 लोगों की मौत
18 अप्रैल का इतिहासः तात्या टोपे से लेकर महात्मा गांधी तक हर किसी ने अंग्रेजों से आजादी हासिल करने के लिए चुना आज का दिन
Bareilly: मुन्नी की फेर में उलझी पुलिस! बेकसूर महिला को भेजा जेल, पता चला तो पैरों तले खिसकी जमीन
18 अप्रैल का इतिहास : आज ही के दिन देशवासियों को आजादी के मायने समझाने वाले तात्या टोपे का बलिदान दिवस मनाया जाता है |
MI vs SRH : मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराया, तिलक-हार्दिक ने पारी संभाली