जौनपुर में ट्रैक्टर पलटने से हुई चार लोगों की मौत, एक की हालत गंभीर, साइकिल सवार को बचाने के फेर में हुआ हादसा

जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के खेतासराय क्षेत्र में रविवार देर शाम एक साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में ढलाई मशीन ले जा रहा ट्रैक्टर पलट गया और उसकी चपेट में आकर साइकिल सवार समेत चार लोगों की मृत्यु हो गयी जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। साइकिल सवार को …
जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के खेतासराय क्षेत्र में रविवार देर शाम एक साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में ढलाई मशीन ले जा रहा ट्रैक्टर पलट गया और उसकी चपेट में आकर साइकिल सवार समेत चार लोगों की मृत्यु हो गयी जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।
साइकिल सवार को बचाने में हुआ हादसा
पुलिस ने बताया कि खेतासराय दीदारगंज मार्ग पर जमदहा गांव के पास रविवार देर शाम ट्रैक्टर ढलाई मशीन के साथ जा रहा था कि एक साइकिल सवार को बचाने में सड़क के किनारे पलट गया, जिसमें साइकिल सवार टुनटुन और ट्रैक्टर पर सवार तीन मजदूर चिंते लाल,हरीश चंद्र गौतम और शंकर बिंद की घटनास्थल पर मृत्यु हो गई जबकि अब्बोपुर निवासी मजदूर राम शकल बिंद गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।
यह भी पढ़ें: रामपुर: यूक्रेन से रामपुर पहुंचे 20 छात्र-छात्राएं, परिजनों में खुशी