हरदोई: आरपीएफ इंस्पेक्टर की सूझबूझ से बची महिला यात्री की जान

हरदोई। रेलवे स्टेशन पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब शाहजहांपुर की तरफ से आ रही 13308 धनबाद फिरोजपुर गंगा सतलुज एक्सप्रेस में सवार हरदोई के मल्लावां निवासी अपने दो नाबालिग छोटी बच्चियों के साथ हरदोई में उतर रही थी और ट्रेन चल गई। ट्रेन में भीड़ होने की वजह से बच्चियां तो हरदोई रेलवे …
हरदोई। रेलवे स्टेशन पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब शाहजहांपुर की तरफ से आ रही 13308 धनबाद फिरोजपुर गंगा सतलुज एक्सप्रेस में सवार हरदोई के मल्लावां निवासी अपने दो नाबालिग छोटी बच्चियों के साथ हरदोई में उतर रही थी और ट्रेन चल गई। ट्रेन में भीड़ होने की वजह से बच्चियां तो हरदोई रेलवे स्टेशन पर उतर गईं, लेकिन सामान के बड़े-बड़े बैग होने की वजह से सीता ट्रेन में ही रह गई, और चलती ट्रेन से उतरने का प्रयास करने लगी तभी वहां मौजूद आरपीएफ के कांस्टेबल जितेंद्र कुमार ने महिला को अंदर जाने के लिए कहा और इसकी जानकारी तुरंत आरपीएफ इंस्पेक्टर रवि भूषण सिंह को दी।
रवि भूषण सिंह ने ज्यादा समय न लगाते हुए तुरंत ट्रेन के अगले ठहराव बालामऊ जंक्शन में संपर्क किया और महिला यात्री को सुरक्षित वहां उतरवाया। हरदोई स्टेशन पर महिला की दो नाबालिग बेटियां प्रियंका और प्रियांशी रह गई थी उनको आरपीएफ की पोस्ट पर लाकर खाना खिलाया और बताया कि आपकी मम्मी जल्द ही आ जाएंगी। कुछ ही समय में आरपीएफ इंस्पेक्टर आरबी सिंह ने महिला को हरदोई लाकर बच्चों से मिलवाया। मां से मिलकर ही बच्चों की आंखों में खुशी के आंसू आ गए।
आरपीएफ इंस्पेक्टर के इस कार्य की सभी ने प्रशंसा की, तो वही हरदोई आरपीएफ टीम की मदद से न सिर्फ एक महिला की जान बची बल्कि उसके बच्चे उसको सकुशल मिले। महिला को आरपीएफ टीम ने ऑटो करा कर उसके घर के लिए रवाना किया और महिला सुरक्षित बच्चों सहित अपने घर पहुंच सकी। इस पूरे प्रकरण में आरपीएफ की लेडी कांस्टेबल नितिन डूडी, रंजीत सिंह पटेल, जितेंद्र कुमार की अहम भूमिका रही।
यह भी पढ़ें:-UP Election 2022: अनुराग भदौरिया ने गंगा तट पर बनाया वीडियो, शेयर कर बीजेपी पर साधा निशाना