बरेली: कैंट इलाके के एक युवक को दंबगों ने जमीन पर गिरा-गिराकर पीटा, वीडियो वायरल

बरेली/कैंट, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के बरेली में एक युवक को जमीन पर गिरा-गिराकर पीटने का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में करीब 20-25 लोग युवक को जमीन पर गिराकर जमकर पीट रहे है। यह वीडियो कैंट के कांधरपुर इलाके का बताया जा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित ने कैंट थाने में …
बरेली/कैंट, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के बरेली में एक युवक को जमीन पर गिरा-गिराकर पीटने का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में करीब 20-25 लोग युवक को जमीन पर गिराकर जमकर पीट रहे है। यह वीडियो कैंट के कांधरपुर इलाके का बताया जा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित ने कैंट थाने में तहरीर देकर मामले में कार्रवाई की गुहार लगाई है।
किराए पर रहता है पीड़ित
दरअसल, कैंट के कांधरपुर में हीरालाल उर्फ अरुण बीते कई वर्षों से यहां पर किराए के मकान में रहता है। अरुण ने बताया कि वह मूल रूप से फरीदपुर के पिपरथरा गांव का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि बुधवार को कुछ लोग भट्टे के पास जुआ खेल रहे थे। वहां वह अपने दोस्त को बुलाने गया था। इसी बात पर वहां पर कुछ लोगों के साथ उसका विवाद हो गया। आरोप है कि वहां पर उसके साथ कुछ लोगों ने उसके साथ बदतमीजी शुरू कर दी और गाली गालौच करने लगे।
विरोध किया तो करने लगे मारपीट
आरोप तो यह भी है कि जब अरुण ने विरोध किया तो दूसरे पक्ष के लोगों ने अपने 20-25 साथियों को बुला दिया। बुरी तरह जमीन पर गिरा कर मारपीट करने लगे। जिससे उसको कई चोटें भी लगी है। इसी बीच किसी ने इसका वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया। युवक की तहरीर के आधार पर पुलिस मामलें की जांच पड़ताल में जुटी है। उधर, कैंट थाना इंस्पेक्टर राजीव कुमार सिंह का कहना है कि पीड़ित की तरफ से तहरीर मिली है। मारपीट के वीडियो के आधार पर अभियोग पंजीकृत करके कार्रवाई की जायेगी।
ये भी पढ़ें-