बाराबंकी: अज्ञात व्यक्ति ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या, पहचान कराने का किया जा रहा प्रयास

बाराबंकी: अज्ञात व्यक्ति ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या, पहचान कराने का किया जा रहा प्रयास

बाराबंकी। जिले के थाना दरियाबाद क्षेत्र में एक अज्ञात व्यक्ति ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या की। मंगलवार सुबह पीले वस्त्र पहने एक बुजुर्ग व्यक्ति साइकिल से जा रहा था। अचानक अपनी साइकिल रेलवे लाइन के पास खड़ी कर दी और बाराबंकी दिशा की ओर से आ रही ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली …

बाराबंकी। जिले के थाना दरियाबाद क्षेत्र में एक अज्ञात व्यक्ति ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या की। मंगलवार सुबह पीले वस्त्र पहने एक बुजुर्ग व्यक्ति साइकिल से जा रहा था। अचानक अपनी साइकिल रेलवे लाइन के पास खड़ी कर दी और बाराबंकी दिशा की ओर से आ रही ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली जिसकी पहचान अभी नहीं हो सकी है। मौके पर पहुंची दरियाबाद पुलिस ने शव को अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया है।

थाना दरियाबाद जिला बाराबंकी स्थित रेलवे क्रॉसिंग से करीब 500 मीटर की दूरी पश्चिम दिशा की ओर रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात वृद्ध बाबा की क्षतिग्रस्त डेड बॉडी मिली है जिसकी पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है।

मृतक के शरीर पर पीले रंग की कुर्ता व पीले रंग की धोती मौजूद है मृतक के शरीर के पास लाल रंग की साइकिल मिली है, जिस पर केडी सुपर का लेबल लगा हुआ है।  थानाध्यक्ष दरियाबाद ने बताया कि शव की पहचान के लिए उनके सीयूजी नंबर 9454403059 पर संपर्क किया जा सकता है।

पढ़ें- सरकार के 4 साल पूरे होने के अवसर पर 8 मार्च को इस राज्य में दो कल्याणकारी योजनाओं का लोकार्पण करेंगे अमित शाह