मुरादाबाद : ठगी का जाल, मौका मिला तो कर देंगे कंगाल

मुरादाबाद : ठगी का जाल, मौका मिला तो कर देंगे कंगाल

जूही/मुरादाबाद, अमृत विचार। तंत्र मंत्र के नाम पर बड़ा खेल चल रहा है। इनके पास सरकारी नौकरी दिलाने व प्रेमी से शादी कराने तक के लुभावने ऑफर हैं। यहां तक कि महज कुछ घंटे की पूजा से वह सरकार तक गिराने का दावा कर रहे हैं। हाल के दिनों में सामने आए इसी तरह के …

जूही/मुरादाबाद, अमृत विचार। तंत्र मंत्र के नाम पर बड़ा खेल चल रहा है। इनके पास सरकारी नौकरी दिलाने व प्रेमी से शादी कराने तक के लुभावने ऑफर हैं। यहां तक कि महज कुछ घंटे की पूजा से वह सरकार तक गिराने का दावा कर रहे हैं। हाल के दिनों में सामने आए इसी तरह के कुछ मामलों को देखते हुए अमृत विचार ने कुछ तांत्रिकों की पड़ताल की। परिणाम चौंकाने वाला था। इसमें किसी तांत्रिक ने बताया कि वह निजामुद्दीन दिल्ली में है तो किसी ने अजमेर में बैठे होने का दावा किया। कहा कि दूर बैठकर भी अपनी विद्या से कुछ भी करने में सक्षम हैं।

इन तांत्रिकों ने कहा कि वह किसी भी व्यक्ति से फीस नहीं लेते हैं। वह समाज की भलाई के लिए काम करते हैं और समस्या के समाधान के लिए होने वाली पूजा का खर्चा लेते हैं। यह खर्चा 3200 से 5200 तक हो सकता है। इन बाबाओं का दावा है कि इसके लिए किसी पीड़ित को उनके पास भी आने की जरूरत नहीं है। बस फोन पर पीड़ित को अपना नाम-पता और समस्या बतानी होती है।

इसके बाद वह पूजा कर नाम और पते के माध्यम से अपने ठिकाने पर ही बैठे बैठे वह यंत्र छोड़ देंगे। जो उड़ता हुआ साधा व्यक्ति के पास आकर चमत्कार करेगा। इसके बाद सभी बिगड़े काम बनते चले जाएंगे। मजे की बात है कि इन तांत्रिकों के जाल में केवल अनपढ़ ही नहीं, बल्कि सभ्य परिवारों के पढ़े लोग भी फंस रहे हैं। वहीं इनकी असलियत सामने आने तक वह काफी कुछ गंवा चुके होते हैं और फिर शर्म व बदनामी के डर से चुप रह जाते हैं।

केस-1
घर के झगड़ों से परेशान सौम्या (काल्पनिक नाम) ने सुल्तान बाबा का विज्ञापन देखा तो आस जग उठी। उसने दिए गए मोबाइल नंबर पर फोन किया तो बाबा ने दो घंटे के भीतर समस्या का समाधान कराने की बात कही। कहा मेरी कोई फीस नहीं, सौम्या ने जब पूछा कब आना है तो बाबा बोले मैं दिल्ली निजामुद्दीन दरगाह पर बैठता हूं.. आने की जरूरत नहीं है छोटी-सी पूजा करनी होगी। इसमें 3200 रुपए खर्च होंगे। बस तुम अपना नाम और पता बता दो। मैं यहीं से पूजा कर दूंगा बस खाते में पैसा भेजने होंगे। इस पर बाबा ने अपना पेटीएम नंबर- 7248502603 एसएमएस कर दिया। इसके बाद सौम्या ने बाबा के बताए नंबर पर पेटीएम कर दिया, लेकिन काम नहीं हुआ।

केस-2
रोजगार नहीं मिलने से परेशान अशोक (काल्पनिक नाम) ने विज्ञापन देखाकर मोबाइल नंबर पर फोन कर दिया। ऐसे में गुरु हसन बंगाली ने अशोक की परेशानी जानी और 10 मिनट में दोबारा फोन करने को कहा। जब 10 मिनट में फोन किया तो बंगाली ने बताया कि किसी ने करा रखा है जिस काम में हाथ डालते हो वह खराब होता है। इस पर अशोक को उम्मीद जगी और बाबा से रास्ता पूछा। बंगाली बाबा ने कहा कि वह ऐसा काट करेंगे कि 11 घंटे में नौकरी खुद चलकर आएंगी, जो काम करोगे उसके बरकत होगी। इसके लिए पूजा करानी होगी। पूजा में 5200 रुपये का खर्चा आएगा। अमल द्वारा काम करना होगा। पैसे खाते में भेजने होंगे। पैसा आने के बाद दो घंटे की पूजा शुरू होगी। अशोक ने बाबा के बताएं 8057666151 नंबर पर पैसा भेज दिए।

बातों से डराकर बनाते हैं शिकार
इन बाबाओं के मोबाइल नंबर पोस्टर के रूप में बस ट्रेन से लेकर विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर लगे हैं। इन्हें देखकर जैसे ही कोई व्यक्ति फोन कर देता है तो इनके लोग उनके पीछे लग जाते हैं। तरह-तरह से डराया जाता है। बताया जाता है कि उनके ऊपर किसी भूत-प्रेत का साया है। ज्यादातर को ऊपरी साया, जादू-टोना और टोटके का डर दिखाकर फंसाया जाता है। इसके बाद लोग सहज ही इनके चंगुल में फंस जाते हैं।

पैसों के लिए किया दस बार फोन
पीड़ित ने एक बार फोन किया, उसके बाद तांत्रिक व उसके लोगों ने खुद 10 बार फोन किया। कहा कि पूजा पाठ की तैयारी करनी है। पूजा सामग्री लानी है। इसी तरह की बातों के साथ वह जल्द पैसे भेजने के लिए दबाव बनाते हैं। उनका यह भी कहना होता है कि अगर समय से पूजा नहीं कराई तो बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है।

ताजा समाचार