बिजनौर: एमबीबीएस कर रहे बिजनौर के 15 विद्यार्थी यूक्रेन में फंसे

बिजनौर: एमबीबीएस कर रहे बिजनौर के 15 विद्यार्थी यूक्रेन में फंसे

बिजनौर /नजीबाबाद,अमृत विचार। रूस और यूक्रेन के बीच छिड़े युद्ध का असर बिजनौर में भी देखने को मिला है। जिले के 15 विद्यार्थी यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई करने गए हुए हैं। हवाई यात्रा बंद हो जाने से परिजन उनकी कुशलता को लेकर विद्यार्थी के संपर्क में बने रहे। अप्रिय घटना की सूचना न मिलने …

बिजनौर /नजीबाबाद,अमृत विचार। रूस और यूक्रेन के बीच छिड़े युद्ध का असर बिजनौर में भी देखने को मिला है। जिले के 15 विद्यार्थी यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई करने गए हुए हैं। हवाई यात्रा बंद हो जाने से परिजन उनकी कुशलता को लेकर विद्यार्थी के संपर्क में बने रहे। अप्रिय घटना की सूचना न मिलने पर परिजनों ने राहत की सांस तो ली है, लेकिन जल्द ही अपने बच्चों के स्वदेश वापसी को लेकर भागदौड़ में जुटे हैं। उन्होंने सरकार से विशेष विमान के जरिए बच्चों वापस लाने की गुहार लगाई है ।

यूक्रेन में जिले भर के 15 विद्यार्थी एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे हैं। यूक्रेन पर हमला होने के कारण ये छात्र क्यू और इवानो शहर में फंस गए हैं। फोन पर बातचीत के दौरान विद्यार्थी ने बताया कि पूरे देश में ईमरजेंसी लगा दी गई है। एटीएम मशीनों में भी केस खत्म हो गया है। जिसको लेकर वह परेशान हैं। इससे अभिभावकों के चेहरे पर भी चिंता की लकीरें साफ तौर पर झलक रहीं हैं। जलालाबाद निवासी डा. मसरूर अहमद ने बताया कि यूरेशिया एजुकेशन लिंक प्रा. लि. भारत के नाम से विद्यार्थी को यूक्रेन से एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए भेजा जाता है। इसके तहत करीब 4500 विद्यार्थी को भेजा गया था। जिसमें एक दिन में पहले ही फलाईट से 300 विद्यार्थियों की वापसी कराई थी। जिसमे अचानक हमला हो जाने के बाद बाकी विद्यार्थी अभी वहीं पर फंसे हुए हैं ।

—ये विद्यार्थी फंसे हैं यूक्रेन में

थाना शेरकोट से मोहम्मद आतिफ, मोहम्मदआकिब, इकरा, सलीम, मोहम्मद शाकिब, मोहम्मद सनाउर रहमान व मोहम्मद अमान। थाना कोतवाली देहात से बजहात हुसैन । थाना कोतवाली शहर हितेश व माजहसन।
भनेड़ा किरतपुर से शारिबा कुरैशी। बढापुर से नवेद आलम। नजीबाबाद से आसिद नेगी, माझ हसन व मौ जैद।

ताजा समाचार

योगी सरकार पर जमकर बरसी मायावती, बोली- दलितों और उनके महापुरुषों की प्रतिमा से बदसुलूकी करने वालों के खिलाफ एक्शन लें प्रशासन 
12वीं में प्रतिशत की चिंता छोड़ें, उच्च शिक्षा में टेस्ट से मिलेगा प्रवेश
अमेठी: बाइक सवार तीन युवकों को ट्रक ने मारी टक्कर, मौत
अयोध्याः पहली बार इस अक्षय तृतीया पर टूटेगी हजारों साल पुरानी हनुमानगढ़ी की परम्परा, गद्दीनशीन महंत करेंगे रामलला के दर्शन
भारत-पाक सीमा बंद होने से बाड़मेर के युवक की अटकी शादी, कहा- अब क्या करें...
भारत ने नदी का पानी रोका तो खून बहेगा: सिंधु जल समझौते पर बिलावल भुट्टो की गीदड़भभकी