मेडीकल की पढ़ाई करने गया पीलीभीत का युवक यूक्रेन में फंसा, परिजन परेशान

पीलीभीत/अमरिया,अमृत विचार। अमरिया तहसील क्षेत्र के करगैना का एक युवक यूक्रेन में फंसा हुआ है। रूस और यूक्रेन के बीच शुरू हुए युद्ध जैसे हालात के बाद परिजन तनाव में आ गए हैं। परिजनों का कहना है कि वीडियो कॉल के माध्यम से बात हो रही है। अभी वह सुरक्षित है। अमरिया तहसील का करगैना …
पीलीभीत/अमरिया,अमृत विचार। अमरिया तहसील क्षेत्र के करगैना का एक युवक यूक्रेन में फंसा हुआ है। रूस और यूक्रेन के बीच शुरू हुए युद्ध जैसे हालात के बाद परिजन तनाव में आ गए हैं। परिजनों का कहना है कि वीडियो कॉल के माध्यम से बात हो रही है। अभी वह सुरक्षित है।
अमरिया तहसील का करगैना गांव निवासी 25 वर्षीय साहब सिंह यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई करने गया था। अभी वह वहां बैचलर डिग्री की पढ़ाई कर रहा है। साहब सिंह के पिता ने बताया कि वीडियो कॉल के जरिए उससे बातचीत हो रही है। साहब ने अभी वहां के हालात स्थिर बताए हैं। बताया कि उनका बेटा जुलाई में मेडिकल की पढ़ाई करने के लिए यूक्रेन गया था। जब से यूक्रेन और रूस के विवाद की खबर मिली है तब से बेटे की चिंता सताती रहती है। सुबह-शाम उसको वीडियो कॉल से हालचाल जानते रहते हैं।
ये भी पढ़ें-