नैनीताल: पर्यावरण मित्रों के बाद पालिका कर्मचारियों का भी वेतन को लेकर हल्लाबोल, दफ्तरों में ताले लगने शुरू

नैनीताल, अमृत विचार। वेतन की मांग को लेकर पर्यावरण मित्रों के साथ अब निकाय कर्मचारी भी कार्य बहिष्कार पर चले गए हैं, जिसके चलते नगर पालिका के दफ्तर में ताले लगने शुरू हो गए हैं। देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ पिछले पांच दिनों से वेतन की मांग को लेकर कार्य बहिष्कार पर है। उनका कहना …
नैनीताल, अमृत विचार। वेतन की मांग को लेकर पर्यावरण मित्रों के साथ अब निकाय कर्मचारी भी कार्य बहिष्कार पर चले गए हैं, जिसके चलते नगर पालिका के दफ्तर में ताले लगने शुरू हो गए हैं।
देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ पिछले पांच दिनों से वेतन की मांग को लेकर कार्य बहिष्कार पर है। उनका कहना है कि उन्हें पिछले तीन माह का वेतन नहीं दिया गया है। उनके साथ अब मंगलवार से निकाय कर्मचारियों ने भी वेतन को लेकर कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है। देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष धर्मेश प्रसाद के नेतृत्व में पर्यावरण मित्र मंगलवार को भी कार्य बहिष्कार पर डटे रहे।
उन्होंने कहा कि जब तक तीन माह का वेतन जारी नहीं किया जाता, तब तक कार्य बहिष्कार जारी रहेगा। इस दौरान महासंघ के अध्यक्ष मोहन चिलवाल, रितेश कपिल, उपसचिव हंसा दत्त बहुगुणा ,हिमांशु चंद्रा अध्यक्ष धर्मेश प्रसाद , महासचिव सोनू सहदेव उपाध्यक्ष कमल कुमार उप सचिव रवि कुमार मौजूद रहे ।