रामपुर : झोलाछाप ने फंदे पर लटककर दी जान

रामपुर : झोलाछाप ने फंदे पर लटककर दी जान

ढकिया,अमृत विचार। झोलाछाप ने अपने घर में दो मंजिल पर बने कमरे में फंदे पर लटककर जान दे दी। बेटे की मौत होने से घर में कोहराम मच गया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय रामपुर भेज दिया है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था। ढकिया …

ढकिया,अमृत विचार। झोलाछाप ने अपने घर में दो मंजिल पर बने कमरे में फंदे पर लटककर जान दे दी। बेटे की मौत होने से घर में कोहराम मच गया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय रामपुर भेज दिया है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था।

ढकिया निवासी नेपाल के तेईस वर्षीय बेटा मिलन ने गांव में ही अपना क्लीनिक खोल रखा था। बताया जाता है कि सोमवार दोपहर को वह मिलन क्लीनिक से घर पर खाना खाने गया था। खाना खाने के बाद वह मकान के दो मंजिले पर बने कमरे में लेटने चला गया। काफी देर तक घर से न लौटने पर क्लीनिक पर बैठे एक युवक ने मिलन को फोन किया तो उसका फोन स्विच आफ आया।

फोन के स्विच आफ आने पर क्लीनिक पर बैठे युवक ने दूसरे युवक को घर भेजकर कहा कि क्लीनिक पर मरीज बैठे हैं वह तत्काल क्लीनिक पर आ जाएं। जब युवक बुलाने उनके घर पहुंचा तो मिलन की मां व बहन ने बताया कि दो मंजिला कमरे में मिलन सो रहा है। हम अभी उन्हें क्लीनिक पर भेज रहे हैं।

इतना कहने के बाद मिलन की बहन पूजा जब भाई को आवाज देने के लिए दो मंजिला वाले कमरे पर पहुंची तो कमरा बंद था। कमरे के बंद होने पर उसने भाई को आवाज दी कमरे में से आवाज के न आने पर जब उसने धक्का मार कर कमरे का दरवाजा खोला तो उसकी चीख निकल गई। भाई कमरे में फंदे पर लटका हुआ था।

बेटी की चीख निकलने पर मां व घर में मौजूद अन्य लोग तत्काल दौड़कर दो मंजिला कमरे में पहुंचे और फंदे पर लटके मिलन को आनन फानन में उतारकर तत्काल निजी चिकित्सक के पास ले गए। निजी चिकित्सक ने मिलन को मृत घोषित कर दिया। बेटे की मौत होने पर घर में कोहराम मच गया। किसी ने फोनकर पुलिस को मामले की जानकारी दी।

पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। घर में परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। पुलिस का कहना है कि फंदा लगाकर आत्महत्या क्योंकि है इस मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

ये भी पढ़ें-

बरेली: डिजिटल डायरी में शिक्षकों को रखना होगा पढ़ाई का ब्यौरा

ताजा समाचार

फ्लोरिडा स्टेट यूनिवर्सिटी में हुई गोलीबारी, 2 की मौत 6 घायल, हमलावर गिरफ्तार
हूतियों पर जमकर बरसी अमेरिकी मिसाइलें, तेल बंदरगाह को किया टारगेट, 20 लोगों की मौत
18 अप्रैल का इतिहासः तात्या टोपे से लेकर महात्मा गांधी तक हर किसी ने अंग्रेजों से आजादी हासिल करने के लिए चुना आज का दिन
Bareilly: मुन्नी की फेर में उलझी पुलिस! बेकसूर महिला को भेजा जेल, पता चला तो पैरों तले खिसकी जमीन
18 अप्रैल का इतिहास : आज ही के दिन देशवासियों को आजादी के मायने समझाने वाले तात्या टोपे का बलिदान दिवस मनाया जाता है |
MI vs SRH : मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराया, तिलक-हार्दिक ने पारी संभाली