अयोध्या: आचार संहिता का पालन न करने पर सपा प्रत्याशी का प्रचार वाहन सीज

अयोध्या: आचार संहिता का पालन न करने पर सपा प्रत्याशी का प्रचार वाहन सीज

अयोध्या। गोसाईगंज विधानसभा में थाना महाराजगंज पुलिस ने क्षेत्र के मया तिराहे पर सपा प्रत्याशी का प्रचार वाहन सीज कर दिया। वाहन बिना अनुमति के चल रहा था। एसएसपी शैलेश पांडे ने आचार संहिता का पालन कराने के लिए पुलिस को कड़े निर्देश जारी किए हैं। सोमवार को मया तिराहे पर तैनात पुलिस चेकिंग कर …

अयोध्या। गोसाईगंज विधानसभा में थाना महाराजगंज पुलिस ने क्षेत्र के मया तिराहे पर सपा प्रत्याशी का प्रचार वाहन सीज कर दिया। वाहन बिना अनुमति के चल रहा था। एसएसपी शैलेश पांडे ने आचार संहिता का पालन कराने के लिए पुलिस को कड़े निर्देश जारी किए हैं। सोमवार को मया तिराहे पर तैनात पुलिस चेकिंग कर रही थी।

पुलिस की टीम ने देखा कि सपा प्रत्याशी का प्रचार एक तीन पहिया टेंपो पर हो रहा है, जिसमें पीछे चुनाव प्रचार का पोस्टर चिपका हुआ था। गाड़ी के ऊपर दो हॉर्न व गाड़ी मे एक मशीन रखकर बिना अनुमति के चुनाव प्रचार किया जा रहा था। इसे आचार संहिता का उल्लंघन की श्रेणी में पाये जाने पर थाना महराजगंज प्रभारी दिनेश कुमार सिंह ने प्रचार वाहन को रुकवाया और ई-चालान कर सीज करने की कार्रवाई कर दी।

गाड़ी में लगा एंपलीफायर और हॉर्न भी सीज कर दिया गया। गौरतलब है कि चुनाव शुरू होने के बाद से ही सपा प्रत्याशी अभय सिंह विवादों में फंसते जा रहे हैं। सबसे पहले उन पर एफआईआर हुई और वाहन जब्त हुआ था। इसके बाद अभय सिंह पर केस दर्ज और गिरफ्तार भी किए गए, लेकिन उन्हें पांच लाख के निजी मुचलके व जमानत पर रिहा कर दिया गया था।

यह भी पढ़ें:-यूपी चुनाव 2022: प्रधानमंत्री मोदी व मायावती कल बहराइच में करेंगे जनसभा

ताजा समाचार