नैनीताल: अब एक ही टिकट में चिड़ियाघर, बॉटनिकल गार्डन और नारायण नगर स्थित वाटरफॉल की सैर

नैनीताल: अब एक ही टिकट में चिड़ियाघर, बॉटनिकल गार्डन और नारायण नगर स्थित वाटरफॉल की सैर

नैनीताल, अमृत विचार। सरोवर नगरी पहुंचने वाले पर्यटक अब एक ही टिकट में चिड़ियाघर, बॉटनिकल गार्डन और नारायण नगर स्थित वाटरफॉल की सैर कर सकेंगे। चिड़ियाघर प्रबंधन इन तीनों टूरिस्ट स्पॉट का एक पैकेज तैयार कर कॉमन टिकट सिस्टम लागू करने की तैयारी कर रहा है। वन्यजीवों के दीदार के साथ ही नैनीताल पहुंचने वाले …

नैनीताल, अमृत विचार। सरोवर नगरी पहुंचने वाले पर्यटक अब एक ही टिकट में चिड़ियाघर, बॉटनिकल गार्डन और नारायण नगर स्थित वाटरफॉल की सैर कर सकेंगे। चिड़ियाघर प्रबंधन इन तीनों टूरिस्ट स्पॉट का एक पैकेज तैयार कर कॉमन टिकट सिस्टम लागू करने की तैयारी कर रहा है।

वन्यजीवों के दीदार के साथ ही नैनीताल पहुंचने वाले पर्यटक बॉटेनिकल गार्डन की औषधीय वनस्पतियों के बारे में भी जानकारी ले पाएंगे। इसी के साथ पर्यटक वन विभाग के नारायण नगर स्थित वाटरफॉल का आनंद उठा पाएंगे। दरअसल, चिड़ियाघर प्रबंधन इन तीनों स्थलों का एक पैकेज तैयार कर कॉमन टिकट सिस्टम लागू करने की तैयारी कर रहा है। सिस्टम लागू होने से जहां एक ओर पर्यटकों को एक ही टिकट में नगर के तीन लोकप्रिय जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा। वहीं, जू प्रबंधन की आमदनी में भी इजाफा होगा। जल्द प्रबंधन कमेटी की बैठक में प्रस्ताव रखकर इस व्यवस्था को लागू कराया जाएगा। टिकट बुकिंग के लिए माल रोड और बाजार क्षेत्रों में टिकट काउंटर की सुविधा दी जाएगी।

मालूम हो कि कोरोना संक्रमण की दर कम होने के बाद चिड़ियाघर में तो पर्यटकों की संख्या अपनी पुरानी लय में लौटने लगी है। लेकिन बॉटेनिकल गार्डन और वाटरफॉल में अभी कम संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं। नया सिस्टम लागू होने से जहां पर्यटको को तीनों स्थलों का दीदार करने को मिलेगा। वहीं विभागीय आमदनी में भी बढोतरी होगी।

ऐसे में चिड़ियाघर प्रबंधन कॉमन टिकट सिस्टम लागू कर वन विभाग आमदनी बढ़ाने का प्रयास कर रहा है। चिड़ियाघर निदेशक डीएफओ टीआर बीजूलाल ने बताया कि अब तक चिड़ियाघर, बॉटेनिकल गार्डन और वाटरफॉल जाने वाले पर्यटकों को अलग-अलग टिकट लेना होता है। अब एक निश्चित धनराशि में पर्यटक तीनों ही स्थलों की सैर कर पाएंगे।

ताजा समाचार

महाराष्ट्र: मां की गोद से फिसलकर 21वीं मंजिल से गिरा सात महीने का बच्चा, मौत
World Malaria Day 2025: आज दुनियाभर में मनाया जा रहा है विश्व मलेरिया दिवस, इस दिन पर जानें   बचाव और इलाज 
UP Board: यूपी बोर्ड का रिजल्ट जारी, बदायूं के नमक पाठक 10वीं और 12वीं में प्रियांश राधे बनीं जिला टॉपर
Gold Price: देश में सोने की कीमतों में उछाल से महिलाओं की बढ़ी चिंता, कहा- नवंबर में बेटी की शादी है...
UP Board Result 2025: यूपी बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित; कानपुर के स्वर्णिम कुशवाहा रहे जिला टॉपर, प्राप्त किए 97% अंक
UP Board Result 2025 Live: यूपी बोर्ड का रिजल्ट जारी, 10वीं में यश प्रताप और 12वीं में महक ने किया टॉप