IOC Session 2023 In India : भारत को मिली ओलंपिक समिति सेशन की मेजबानी, पीएम मोदी ने बताया ऐतिहासिक पल

IOC Session 2023 In India : भारत को मिली ओलंपिक समिति सेशन की मेजबानी, पीएम मोदी ने बताया ऐतिहासिक पल

नई दिल्ली। भारत अगले साल (2023) अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) के सत्र की मेजबानी करने जा रहा है। यह एक ऐतिहासिक अवसर रहने वाला है क्योंकि भारत ने 1983 में नई दिल्ली में आयोजित सत्र के बाद से आईओसी सीजन की मेजबानी नहीं की है। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को 2023 अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक …

नई दिल्ली। भारत अगले साल (2023) अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) के सत्र की मेजबानी करने जा रहा है। यह एक ऐतिहासिक अवसर रहने वाला है क्योंकि भारत ने 1983 में नई दिल्ली में आयोजित सत्र के बाद से आईओसी सीजन की मेजबानी नहीं की है। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को 2023 अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति सत्र के लिए मेजबान चुने जाने पर खुशी जताई है।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर कहा कि ‘यह जानकर खुशी हो रही है कि भारत को 2023 अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति सत्र की मेजबानी के लिए चुना गया है। मुझे विश्वास है कि यह एक यादगार आईओसी सत्र होगा और इससे खेलों की दुनिया के लिए सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे।

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति की यह बैठक मई- जून 2023 में मुंबई के ‘जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर’ में होगी। इस वार्षिक बैठक की मेजबानी को लेकर हुए मतदान में भारत को वैद्य 76 मतों में से 75 वोट मिले। भारी बहुमत से मेजबानी का अधिकार जीतने के बाद आईओसी की सदस्य और रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी ने इसे भारत के लिए ऐतिहासिक क्षण बताया।

ओलिंपिक कमेटी सत्र

भारत से आईओसी सदस्य के रूप में चुनी गई पहली महिला नीता ने कहा, ओलिंपिक अभियन 40 साल के इंतजार के बाद भारत वापस आ गया है। मैं 2023 में मुंबई में आईओसी सत्र की मेजबानी करने का सम्मान भारत को सौंपने के लिए अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति की वास्तव में आभारी हूं। उन्होंने कहा, यह भारत की ओलंपिक महत्वाकांक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण कदम होगा और भारतीय खेल के लिए एक नए युग की शुरुआत करेगा। इस दौरान भारतीय प्रतिनिधिमंडल में नीता अंबानी, भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के अध्यक्ष डॉ नरिंदर बत्रा, युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर और निशानेबाजी में ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा शामिल थे।

ये भी पढ़ें : स्ट्रेंड्जा मेमोरियल में क्वार्टर फाइनल से शुरुआत करेंगी निकहत जरीन

ताजा समाचार

KKR vs GT IPL- 2025 : शुभमन गिल की दमदार पारी से कोलकत्ता नाइट राइडर्स को मिली हार, 39 रनों से जीता मैच
सेवा व त्याग भारत की पहचान, लखनऊ में बोले दत्तात्रेय होसबाले, गोरक्ष-अवध प्रांत के कार्यकर्ताओं को सीएम ने किया सम्मानित, जताया आभार
Amethi Crime News : मुर्गी फार्म की रखवाली कर रहे चौकीदार की गला रेत कर हत्या, धड़ से अलग हुआ सिर
लखनऊ : कोलंबो में एशियन सोशलिस्ट कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे दीपक मिश्र
Bokaro encounter : एक करोड़ के इनामी शीर्ष माओवादी विवेक समेत 8 नक्सली ढ़ेर, हथियार बरामद
Kanpur: पीएम मोदी की जनसभा के लिये पार्षदों को दिया गया लक्ष्य; हर वार्ड से 500 लोगों को लाएं, स्वच्छता अभियान भी चलेगा