किंग खान ने नए लुक में शेयर की फोटो, फैंस जमकर कर रहें कमेंट्स

मुबंई। बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान अब फिल्म की दुनिया में वापसी करने जा रहे है। शाहरुख खान के कमबैक का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। शाहरुख खान अपनी आने वाले फिल्म पठान से वापसी करने जा रहे हैं। इस फिल्म में शाहरुख के साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम लीड रोल में नजर …
मुबंई। बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान अब फिल्म की दुनिया में वापसी करने जा रहे है। शाहरुख खान के कमबैक का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। शाहरुख खान अपनी आने वाले फिल्म पठान से वापसी करने जा रहे हैं। इस फिल्म में शाहरुख के साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम लीड रोल में नजर आएंगे।
शाहरुख की आने वाली फिल्म की बात करें तो पठान के अलावा शाहरुख एटली की फिल्म में नयनतारा के साथ नजर आने वाले हैं। वह अगले हफ्ते से इस फिल्म की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं। रिपोर्ट्स की माने तो एटली की फिल्म में शाहरुख के साथ सान्या मल्होत्रा, सुनील ग्रोवर भी नजर आने वाले हैं। एटली की फिल्म के प्रमोशन के बाद वह पठान के शूट को पूरा करने के लिए दीपिका और जॉन के साथ स्पेन के लिए रवाना हो जाएंगे। स्पेन से वापस आने के बाद वह एटली के अगले शेड्यूल की शूटिंग करने वाले हैं।
सोशल मीडिया पर एक फोटो शाहरुख की वायरल हो रही है। जिसमें शाहरुख एक अलग लुक में नजर आ रहे है। शाहरुख के इस लुक को देखकर फैंस की नजर उनसे नहीं हट रही है। लंबे बाल, फॉर्मल सूट में शाहरुख के नए लुक से नजरे हटाना मुश्किल हो रही है। शाहरुख व्हाइट दाढ़ी में चेहरे पर हल्की सी स्माइल के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं। शाहरुख का यह पोज देख कर फैंस ढेर सारे कमेंट्स कर रहे हैं एक फैन ने लिखा- शाहरुख खान से आंखें नहीं हट रही हैं। वहीं दूसरे फैन ने लिखा- एलेक्सा प्ले करो- इन्ना सोना तेनू रब ने बनाया।
यह भी पढ़े-स्ट्रेंड्जा मेमोरियल में क्वार्टर फाइनल से शुरुआत करेंगी निकहत जरीन