लड़की जीना चाहती है

लड़की जीना चाहती है

प्रकृति की है यही पुकार, लड़कियां हो बराबर की हकदार। भेदभाव की दीवार को हटा दो तुम , खुद को नेक इंसान बनालो तुम। बेटी है ईश्वर का तोहफा अनमोल, मत इसको दुतकारो तुम। बेटा पाने की चाहत में , मां को ही मत मारो तुम। बेटे को खुशियां देकर, बेटी से खुशियां न छीनो …

प्रकृति की है यही पुकार,
लड़कियां हो बराबर की हकदार।
भेदभाव की दीवार को हटा दो तुम ,
खुद को नेक इंसान बनालो तुम।

बेटी है ईश्वर का तोहफा अनमोल,
मत इसको दुतकारो तुम।
बेटा पाने की चाहत में ,
मां को ही मत मारो तुम।

बेटे को खुशियां देकर,
बेटी से खुशियां न छीनो तुम।
सजाती हैं घर को रौनक से,
यह बात कभी मत भूलो तुम।

बेटे को पढ़ा-लिखाकर बड़ा बनाया जाता है,
बेटी को क्यों चार-दीवारी में कैद किया जाता है ?
जरा देखो इंसान की हैवानियत, दुनिया में कोरोना लाई है।
जाने कितनी लड़कियों की हत्या से, आज ये धरती डगमगाई है।

क्यों लड़की के जीवन को नर्क बनाया जाता है ?
शायद इंसान अपनी औकात को भूल जाता है।
मेहमान है तू इस धरती का, क्यों इतने जुल्म ढहाता है ?
कर्मों का फल एक दिन सबके आगे आता है।

यदि लड़की की आजादी में तू यूं ही आग लगाएगा,
तो अपने लड़के के लिए बहू कहां से लाएगा ?
अक्ल का अंधा इंसान, क्यों ये भूल जाता है ?
धर्म का रखवाला भी, स्त्री की कोख से आता है।

ये भी पढ़ें-

कैसे मेरी उम्र 22 वर्ष तक आई?

Related Posts

ताजा समाचार

शाहजहांपुर: 15 साल पुरानी रंजिश में युवक की हत्या, लाठी-डंडों से पीटा...दोनों पैरों में मारी गोलियां
शिवनेरी किले में मधुमक्खियों का हमला, 60 लोग घायल
एसजीपीजीआई: दिल की गंभीर बीमारी से ग्रसित युवती को दिया नया जीवन, ब्रेन स्ट्रोक ने कर दी थी हालत नाजुक
Kanpur में सिपाहियों को जान से मारने का प्रयास: गहरे पानी में नहाने से रोका तो दबंगों ने किया पथराव, तीन घायल, हैलट में भर्ती
Kanpur में दुष्कर्म पीड़िता का वीडियो किया वायरल, आरोपी बोला- 'मुकदमा वापस लो वर्ना सुसाइड करने पर मजबूर कर दूंगा'
बहराइच: जहरखुरानी गिरोह का शिकार हुआ युवक, तीन दिन से पड़ा था सड़क किनारे