बहराइच: तेंदुए के बच्चों को देखने के लिए उमड़ी भीड़, वन विभाग ने बताया फिशिंग कैट

बहराइच: तेंदुए के बच्चों को देखने के लिए उमड़ी भीड़, वन विभाग ने बताया फिशिंग कैट

बहराइच। ककरहा रेंज के उर्रा शोभापुरवा गांव में पुलिया के निकट गन्ने के पत्ते में दो छोटे बच्चे दिखे। ग्रामीणों ने तेंदुआ के बच्चे होने की शोर मचा दी। लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना पर वन कर्मी पहुंचे। सभी ने बच्चों को फिशिंग कैट बताते हुए जंगल में छोड़ दिया है। कतर्नियाघाट वन्यजीव …

बहराइच। ककरहा रेंज के उर्रा शोभापुरवा गांव में पुलिया के निकट गन्ने के पत्ते में दो छोटे बच्चे दिखे। ग्रामीणों ने तेंदुआ के बच्चे होने की शोर मचा दी। लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना पर वन कर्मी पहुंचे। सभी ने बच्चों को फिशिंग कैट बताते हुए जंगल में छोड़ दिया है।

कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग में तेंदुए और बाघ पाए जाते हैं। जिस तरह तेंदुए के बच्चे होते हैं, उसी तरह फिशिंग कैट के बच्चे भी होते हैं। जिससे उनकी पहचान करने में दिक्कत हो जाती है। ककरहा रेंज के उर्रा बीट के शोभापुरवा गांव में स्थित पुलिया के निकट गन्ने के पत्ते के ढेर में बुधवार को दो बच्चे चहलकदमी करते दिखे। आसपास के काफी संख्या में लोग पहुंच गए। लोगों ने तेंदुआ का बच्चे जन्म होने का शोर मचा दिया। काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। सूचना पाकर वन रक्षक अमर सिंह, वाचर लोटन समेत अन्य पहुंचे। प्रभागीय वनाधिकारी आकाशदीप वधावन ने बताया कि बच्चा फिशिंग कैट का है। उसे जंगल में सुरक्षित छोड़वा दिया गया है। वहीं लोगों की काफी भीड़ रही।

चेहरा और पंजे से होती है पहचान

कतरनियाघाट वन्यजीव प्रभाग के पशु चिकित्सक डॉक्टर बीके वर्मा ने बताया कि पुलिया के निकट मिले बच्चे फिशिंग कैट के हैं। उन्होंने बताया कि तेंदुआ के बच्चों का पंजा बड़ा होता है। चेहरा भी थोड़ा बड़ा दिखता है। जिससे तेंदुआ के बच्चे की पहचान होती है।

यह भी पढ़े-बहराइच: हिस्ट्रीशीटर तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार

ताजा समाचार

सिंगापुर सरकार ने चार भारतीयों को किया सम्मानित, इमारत में लगी आग से बचाई थी बच्चों-वयस्कों की जान
राहुल गांधी बोले- कपड़ा उद्योग में भी बहुजन का प्रतिनिधित्व नहीं, 'अन्याय के चक्रव्यूह में फंसे अभिमन्यु'
Kanpur: हनुमान जन्मोत्सव पर 2100 दीपों से होगी महाआरती, 101 हनुमान पताका लेकर भक्त पदयात्रा में होंगे शामिल
मथुरा: अवैध संबंध का विरोध करना पत्नी को पड़ा भारी, पति ने हत्या कर शव खेत में दफनाया
नगालैंड पुलिस की बड़ी कार्रवाई, आईएएस अधिकारी के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच के लिए एसआईटी गठित
IPL 2025 : गुजरात टाइटंस के ग्लेन फिलिप्स चोट के कारण आईपीएल से बाहर, जानिए क्यों?