उत्तराखंड की इन विधानसभा सीटों पर हुआ सबसे अधिक मतदान, हरिद्वार ग्रामीण सबसे आगे…

उत्तराखंड की इन विधानसभा सीटों पर हुआ सबसे अधिक मतदान, हरिद्वार ग्रामीण सबसे आगे…

हल्द्वानी, अमृत विचार। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 की मतदान प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। विधानसभा की सभी 70 सीटों के लिए प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो चुकी है। 632 प्रत्याशियों के भाग्य का निर्णय अब 10 मार्च को घोषित होगा। मतदान देने को लेकर कहीं उत्साह दिखाई दिया तो कहीं उम्मीद से कम …

हल्द्वानी, अमृत विचार। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 की मतदान प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। विधानसभा की सभी 70 सीटों के लिए प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो चुकी है। 632 प्रत्याशियों के भाग्य का निर्णय अब 10 मार्च को घोषित होगा।

मतदान देने को लेकर कहीं उत्साह दिखाई दिया तो कहीं उम्मीद से कम मतदान प्रतिशत रहा। नैनीताल जिले की बात करें तो यहां छह विधानसभा सीटों में से केवल लालकुआं सीट पर ही 70 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हुआ है।

उत्तराखंड की टॉप सीटें जहां सबसे मतदान प्रतिशत रहा, उनमें सबसे आगे 81.25 प्रतिशत के साथ हरिद्वार की ग्रामीण सीट रही। दूसरे नंबर पर 79.01 प्रतिशत के साथ लक्सर सीट रही। इसी के साथ हरिद्वार जिले की कुल 11 सीटों पर 70 प्रतिशत से अधिक वोटिंग हुई।

देहरादून जिले की दस सीटों में दो सीटों पर 70 फीसद से ज्यादा मतदान हुआ। वहीं, ऊधमसिंह नगर की नौ सीटों में से छह सीटों पर 70 फीसद से ज्यादा वोट पड़े।

इन सीटों पर रहा अधिक मतदान प्रतिशत-

 हरिद्वार 

हरिद्वार ग्रामीण-81.25

लक्सर-79.01

ज्वालापुर-78.90

झबरेड़ा-78.12

भगवानपुर-78.01

पिरान कलियर-77.07

खानपुर-76.40

मंगलौर-74.70

————–

 देहरादून

विकासनगर-75.18

सहसपुर-72.53

——————

ऊधमसिंह नगर

सितारगंज-78.22

खटीमा-76.48

गदरपुर-74.50

नानकमत्ता-73.67

जसपुर-72.85

किच्छा-70.90

नैनीताल

लालकुआं-70.83