काशीपुर: एक ही अपराध के लिए दो बार जेल भेजने का आरोप
काशीपुर, अमृत विचार। ग्राम प्रधान ने पुलिस अधिकारियों को पत्र भेजकर माता-पिता को एक ही अपराध में दो बार जेल भेजने का आरोप लगाया है। कहा कि जिस अपराध में उसके माता-पिता को जेल भेजा गया है, उसी अपराध में वे पूर्व में जेल जा चुके हैं और न्यायालय से उन्हें दोषमुक्त किया जा चुका …
काशीपुर, अमृत विचार। ग्राम प्रधान ने पुलिस अधिकारियों को पत्र भेजकर माता-पिता को एक ही अपराध में दो बार जेल भेजने का आरोप लगाया है। कहा कि जिस अपराध में उसके माता-पिता को जेल भेजा गया है, उसी अपराध में वे पूर्व में जेल जा चुके हैं और न्यायालय से उन्हें दोषमुक्त किया जा चुका है।
ग्राम फिरोजपुर की ग्राम प्रधान सपना गौतम ने डीजीपी, एसएसपी को भेजे पत्र में कहा कि उनकी माता सपना गौतम पूर्व में गांव की प्रधान रह चुकी हैं। 26 जनवरी 2022 को जनश्री बीमा योजना में फर्जी भुगतान के मामले में धारा 420 समेत अन्य धाराओं में दर्ज मुकदमे में उनकी मां सपना गौतम व पिता मथुरी लाल गौतम को जेल भेज दिया गया।
कहा कि वर्ष 2008 में जनश्री बीमा योजना में फर्जी भुगतान को लेकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई था। जिसमें वर्ष 2011 में उनके माता-पिता को कोर्ट ने दोषमुक्त कर दिया। इसी मामले में एक अन्य मुकदमे में भी 26 अगस्त 2013 को दोषमुक्त किया गया। कहा कि संविधान में प्रावधान है कि एक अपराध के लिये किसी को दो बार सजा नहीं दी जा सकती। कहा कि उनके माता-पिता वर्ष 2008-09 में इसी मामले में जेल जा चुके हैं और दोषमुक्त हो चुके हैं।