रामपुर: अब्दुल्ला बोले, मेरी हत्या की रची जा रही साजिश

रामपुर, अमृत विचार। सपा सांसद आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम ने रविवार को सपा कार्यालय पर हुई पत्रकार वार्ता में कहा कि उनकी हत्या की साजिश रची जा रही है। कहा कि उन्हें झूठे मुकदमें में दोबारा जेल भेजा जा सकता है या फिर हादसे में उनकी हत्या कराई जा सकती है। तोपखाना रोड …
रामपुर, अमृत विचार। सपा सांसद आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम ने रविवार को सपा कार्यालय पर हुई पत्रकार वार्ता में कहा कि उनकी हत्या की साजिश रची जा रही है। कहा कि उन्हें झूठे मुकदमें में दोबारा जेल भेजा जा सकता है या फिर हादसे में उनकी हत्या कराई जा सकती है।
तोपखाना रोड स्थित सपा कार्यालय पर हुई प्रेस कांफ्रेंस में स्वार टांडा से सपा प्रत्याशी अब्दुल्ला आजम खां ने कहा कि एक बार फिर प्रशासनिक अमले पर निशाना साधा है। कहा कि मौजूदा कमिश्नर के रहते रामपुर में निष्पक्ष चुनाव नहीं हो सकता। वह भाजपा कार्यकर्ता की तर्ज पर काम कर रहे हैं। उन्होंने मुरादाबाद मंडल कमिश्नर आन्जनेय कुमार सिंह को तत्काल हटाने की मांग को फिर दोहराया।
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा प्रत्याशी और कमिश्नर के बीच घनिष्ठ संबंध हैं। इसलिए चुनाव को प्रभावित किया जा सकता है। जोड़ा कि भाजपा प्रत्याशियों की रणनीति कमिश्नर कैंप में तैयार होती है। उन्होंने इसके फोटो व वीडियो मीडिया के सामने पेश किए। उन्होंने पुलिस पर वोटरों को धमकाने और साठ हजार लोगों को रेड कार्ड जारी करने का भी आरोप लगाया। पत्रकार वार्ता में चमरौआ प्रत्याशी नसीर खां और मिलक प्रत्याशी विजय सिंह भी मौजूद रहे।