केजरीवाल बोले- पंजाब में ‘आप’ की सरकार बनी तो सरकारी कार्यालयों में लगेगी सिर्फ इनकी तस्वीरें

केजरीवाल बोले- पंजाब में ‘आप’ की सरकार बनी तो सरकारी कार्यालयों में लगेगी सिर्फ इनकी तस्वीरें

अमृतसर। आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि अगर उनकी पार्टी पंजाब में 20 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के बाद सत्ता में आती है तो राज्य के सभी सरकारी कार्यालयों में बी. आर. आंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरें लगाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि इन कार्यालयों में …

अमृतसर। आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि अगर उनकी पार्टी पंजाब में 20 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के बाद सत्ता में आती है तो राज्य के सभी सरकारी कार्यालयों में बी. आर. आंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरें लगाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि इन कार्यालयों में किसी भी राजनेता की कोई तस्वीर नहीं होगी।

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने पंजाब कांग्रेस के प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू और शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया पर बयानबाजी में लिप्त रहने और अमृतसर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में लोगों को परेशान करने वाले मुद्दों की अनदेखी करने का आरोप लगाया। उन्होंने आरोप लगाया कि सिद्धू भ्रष्टाचार के खिलाफ नहीं लड़ रहे हैं, बल्कि उनकी लड़ाई सिर्फ राज्य का अगला मुख्यमंत्री बनने की है।

केजरीवाल ने यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उन्होंने कुछ दिन पहले घोषणा की थी कि दिल्ली सरकार के हर कार्यालय में आंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरें होंगी। उन्होंने कहा कि आज हम घोषणा करते हैं कि पंजाब में (आप) सरकार बनने के बाद किसी भी सरकारी कार्यालय में मुख्यमंत्री या किसी अन्य राजनीतिक नेता की कोई तस्वीर नहीं होगी। केवल बाबासाहेब आंबेडकर और शहीद-ए-आजम भगत सिंह की तस्वीरें सभी सरकारी कार्यालयों में लगाई जाएंगी, ताकि इन तस्वीरों को देखकर हम और आने वाली पीढ़ी इनसे प्रेरणा ले सकें।

ये भी पढ़े-

RRB NTPC Result Controversy: छात्रों के प्रदर्शनों के बीच NTPC ने रेलवे को पत्र लिखा पत्र, कहा…

ताजा समाचार

लोड बढ़ने से फुंके उपकरण, गुल हुई बिजली; कानपुर में बिजली नहीं आने से 50 हजार से अधिक लोग हुए परेशान 
गर्मियों की Morning Walk पड़ेगी भारी, अगर इन गलतियों को किया Ignore
कानपुर में खलवा पुल के पांच में से तीन पंप खराब पड़े: जलकल महाप्रबंधक के निरीक्षण में चला पता, ये भी निकला बेकार
पुरी: जगन्नाथ मंदिर के गेस्ट हाउस की फेक वेबसाइट बनाने वालों को भांड़ा फूटा, दो गिरफ्तार
कानपुर में करंट लगने से लाइनमैन पोल से गिरा, मौत: परिजनों का आरोप- शटडाउन लेने के बाद भी चालू कर दी लाइन, इन पर हुई कार्रवाई
अंडरग्राउंड मेट्रो में मिलेगा सिर्फ बीएसएनएल का नेटवर्क; कानपुर मेट्रो रेल और बीएसएनएल कानपुर में अनुबंध