आगरा: सपा ने जिले में बदला एक और प्रत्याशी, महानगर अध्यक्ष ने की पुष्टि

आगरा: सपा ने जिले में बदला एक और प्रत्याशी, महानगर अध्यक्ष ने की पुष्टि

आगरा। समाजवादी पार्टी (सपा) ने आगरा दक्षिण विधानसभा सीट पर रिजवान रईसउद्दीन कुरैशी के स्थान पर व्यापारी नेता विनय अग्रवाल को प्रत्याशी बनाया है। सपा ने जिले की नौ विधानसभा सीटों में से सिर्फ एक पर ही मुस्लिम प्रत्याशी को चुनाव मैदान में उतारा था। सपा महानगर अध्यक्ष चौधरी वाजिद निसार ने दक्षिण सीट पर …

आगरा। समाजवादी पार्टी (सपा) ने आगरा दक्षिण विधानसभा सीट पर रिजवान रईसउद्दीन कुरैशी के स्थान पर व्यापारी नेता विनय अग्रवाल को प्रत्याशी बनाया है। सपा ने जिले की नौ विधानसभा सीटों में से सिर्फ एक पर ही मुस्लिम प्रत्याशी को चुनाव मैदान में उतारा था।

सपा महानगर अध्यक्ष चौधरी वाजिद निसार ने दक्षिण सीट पर प्रत्याशी बदले जाने की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि विनय अग्रवाल दक्षिणी सीट से अब प्रत्याशी होंगे। इससे पहले सपा ने बुधवार को फतेहाबाद विधानसभा सीट पर राजेश शर्मा को हटाकर रूपाली दीक्षित को प्रत्याशी बनाया था।

लखनऊ में उन्हें बी फार्म दे दिया गया। रूपाली के पिता अशोक दीक्षित इसी सीट से बसपा और निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ चुके हैं। उधर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने आगरा उत्तर सीट से मुरारी लाल गोयल को हटाकर शब्बीर अब्बास को प्रत्याशी बनाया है। शब्बीर कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री रहे हैं और उन्होंने हाल ही में कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था।

बसपा ने एत्मादपुर सीट पर भी सर्वेश बघेल को हटाकर भाजपा से आए प्रबल प्रताप सिंह उर्फ राकेश बघेल को प्रत्याशी बनाया है। वह जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुके हैं। भाजपा में आने से पहले वह बसपा में ही थे। बसपा जिलाध्यक्ष धीरज बघेल ने इसकी पुष्टि की।

बरेली: गरीबों का पैसा लेकर फरार हुई कंपनी, महिलाओं समेत सैकड़ाें लोगों ने जमकर किया हंगामा

बरेली में गरीबों को बड़े-बड़े सपने दिखाकर लाखों रुपए जमा कराने के बाद एक कंपनी फरार हो गई है। जिसका पता लगने पर सैकड़ों महिलाएं पीलीभीत बाइपास स्थित सेल्फ टेक जोन इंटरप्राइजेज कंपनी के कार्यालय पहुंच गई। वहां पहुंच कर महिलाओं ने जमकर हंगामा किया और कम्पनी कार्यालय पर पत्थरबाजी की।

पूरी खबर पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें- बरेली: गरीबों का पैसा लेकर फरार हुई कंपनी, महिलाओं समेत सैकड़ाें लोगों ने जमकर किया हंगामा

ताजा समाचार

कानपुर में एमकेयू कंपनी का गोपनीय डाटा चोरी...बुलेटप्रूफ प्रोडक्ट बनाती हैख, थाने में सुनवाई न होने पर डिप्टी मैनेजर ने कोर्ट की शरण ली 
स्वैग दिखाना वकील साहब को पड़ा भारी, हाई कोर्ट ने सुना दी 6 महीने जेल की सजा, मामला जान कर आपभी रह जाएंगे हैरान
बहराइच में तेंदुए का आतंक: हमले में महिला समेत तीन घायल, ग्रामीणों में हड़ंकप
मारुति के पिता का किरदार निभाना गर्व की बात, 'वीर हनुमान' के कलाकारों ने साझा किया बजरंग बली से अपना जुड़ाव 
शाहजहांपुर में जमीन विवाद ने पकड़ा हिंसक रूप, CCTV में कैद हुई दबंगई
LSG VS GT: दूसरी जीत की तलाश में घर में उतरेगी एलएसजी, 12 अप्रैल को होगी भिड़ंत