अयोध्या: अज्ञात वाहन की टक्कर से हुआ बड़ा हादसा, इलाके में मचा हाहाकार

अयोध्या: अज्ञात वाहन की टक्कर से हुआ बड़ा हादसा, इलाके में मचा हाहाकार

अयोध्या। लखनऊ-अयोध्या नेशनल हाइवे पर मंगलवार की रात पटरंगा थाना क्षेत्र के बाकरपुर गांव के पास एक अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। युवक के परिवारीजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मारी …

अयोध्या। लखनऊ-अयोध्या नेशनल हाइवे पर मंगलवार की रात पटरंगा थाना क्षेत्र के बाकरपुर गांव के पास एक अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। युवक के परिवारीजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मारी थी ।

मंगलवार की रात लगभग साढ़े नौ बजे पटरंगा थाना क्षेत्र के बाकरपुर मजरे रानीमऊ गांव के समीप एक बाइक सवार अयोध्या की ओर जा रहा था कि पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक गम्भीर रूप से घायल हो कर हाइवे पर ही गिर गया।

पढ़ें- अयोध्या: विधानसभा चुनाव को लेकर रोड मैप तैयार, हुए कई नए इंतजाम

ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने एम्बुलेंस की मदद से इलाज के लिए सीएचसी मवई भेजवाया, जहां पर इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान उसकी जेब में रखे आधार कार्ड से सहदेव यादव (42) वर्ष पुत्र हौसिला प्रसाद यादव निवासी रसूल पुर मजरे कुशहरी थाना मवई जनपद अयोध्या के रूप में हुई।

मृतक अपने पीछे दो लड़की व दो लड़के छोड़ गया है अभी किसी की शादी नही हुई हैं। घटना की जानकारी होने पर रूदौली विधायक रामचंद्र यादव ने मौके पर पहुंच कर पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया व हर सम्भव मदद दिलवाने का भरोसा दिलाया। मवई थाना प्रभारी नीरज सिंह ने शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- लखनऊ: सर्दी का सितम बरकरार, मौसम विभाग ने बारिश के जताए आसार