ओडिशा ग्राम्य बैंक डकैती मामले में नौ लोग गिरफ्तार

ओडिशा ग्राम्य बैंक डकैती मामले में नौ लोग गिरफ्तार

भुवनेश्वर।  ढेंकनाल जिले में ओडिशा ग्राम्य बैंक की रसूल शाखा में हुई सोने एवं अन्य आभूषणों की लूट मामले में पुलिस ने नौ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। ढेंकनाल पुलिस अधीक्षक दिव्या वी ने सोमवार को संवाददाता को बताया कि गिरफ्तार किए छह में से पांच आरोपी मुख्य रूप से इस लूट की घटना …

भुवनेश्वर।  ढेंकनाल जिले में ओडिशा ग्राम्य बैंक की रसूल शाखा में हुई सोने एवं अन्य आभूषणों की लूट मामले में पुलिस ने नौ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। ढेंकनाल पुलिस अधीक्षक दिव्या वी ने सोमवार को संवाददाता को बताया कि गिरफ्तार किए छह में से पांच आरोपी मुख्य रूप से इस लूट की घटना को अंजाम देने में शामिल थे, जबकि अन्य चार आरोपी साजिश रचने में शामिल थे।

अधिकारी ने कहा दो ओर आरोपियों को बहुत जल्द पकड़ लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि लूट की वारदात को अंजाम देने में कुल मिलाकर 11 लोग शामिल थे। उन्होंने  कहा कि पुलिस ने आरोपियों के हवाले से 5.358 किलोग्राम सोने के आभूषण, 11.5 लाख रुपए नगद और बैंक कर्मचारियों के मोबाइल फोन बरामद करते हुए, वारदात में इस्तेमाल होने वाली मोटरसाइकिल, कार और हथियारों को जब्त कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 12 जनवरी की दोपहर दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार हथियारबंद बदमाशों ने बैंक में जबरन घुसकर बंदूक की नोक पर सोना और नगदी लूटी थी। हथियार बंद लोगों ने बैंक कर्मचारियों को पहले कमरे में बंद कर दिया था और उसके बाद बैंक में रखा सोना और नकदी तथा कम्प्यूटर हार्ड डिस्क और अन्य इलेक्ट्रोनिक समान को लेकर फरार हो गए।