उत्तराखंड विधानसभा चुनाव: कांग्रेस में ‘तीन’ की 13 पर नहीं बन रही सहमति

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव: कांग्रेस में ‘तीन’ की 13 पर नहीं बन रही सहमति

हल्द्वानी, अमृत विचार। कांग्रेस में ‘तीन’ प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, चुनाव संचालन समिति अध्यक्ष हरीश रावत और नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह की 13 सीटों पर टिकट बंटवारे को लेकर सहमति नहीं बन पाई है। रविवार को भी स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में नतीजा नहीं निकल सका है। इस वजह से रविवार की देर रात तक …

हल्द्वानी, अमृत विचार। कांग्रेस में ‘तीन’ प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, चुनाव संचालन समिति अध्यक्ष हरीश रावत और नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह की 13 सीटों पर टिकट बंटवारे को लेकर सहमति नहीं बन पाई है। रविवार को भी स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में नतीजा नहीं निकल सका है। इस वजह से रविवार की देर रात तक प्रत्याशियों की सूची जारी नहीं हुई है।

कांग्रेस की राज्य की 70 विधानसभा सीटों पर टिकट बंटवारे के लिए 14 से 16 जनवरी तक केंद्रीय व राज्य स्क्रीनिंग कमेटियों की तीन दिन की मैराथन बैठक हुईं। इस बैठक में प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, चुनाव संचालन समिति अध्यक्ष हरीश रावत और नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह की 57 सीटों पर सहमति बन गई हैं। वहीं प्रदेश प्रभारी, नेता प्रतिपक्ष और चुनाव संचालन समिति अध्यक्ष तीनों में 13 सीटों पर सहमति नहीं बन पाई है। सभी दिग्गज अपने-अपने समर्थकों को टिकट दिलाने के लिए पैरवी कर रहे हैं।

इस वजह से रविवार को स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में समाधान निकलने की उम्मीद थी लेकिन रविवार देर रात स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक चलती रही। फिर भी सूची जारी नहीं हो पाई। कांग्रेस सूत्रों की मानें तो राज्य स्क्रीनिंग कमेटी ने 57 सीटों पर प्रत्याशियों की सूची केंद्रीय चुनाव कमेटी को सौंपी थी जिसे राज्य को वापस कर दिया गया है। उम्मीद थी कि रविवार की देर रात तक कांग्रेस के उम्मीदवारों की पहली सूची जारी हो सकती थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। सोमवार को सूची जारी होने की संभावना है।