बरेली: संक्रमितों का आंकड़ा 1150 पहुंचा

बरेली, अमृत विचार। जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से फेल रहा है। हालांकि अभी किसी भी मरीज में वर्तमान में कोरोना के नये वेरिएंट ओमिक्रॉन की पुष्टि नहीं हुई है। गुरुवार को जिले में कोरोना संक्रमण से ग्रसित मरीजों की संख्या में रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। एक दिन में 222 मरीजों में कोरोना संक्रमण …
बरेली, अमृत विचार। जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से फेल रहा है। हालांकि अभी किसी भी मरीज में वर्तमान में कोरोना के नये वेरिएंट ओमिक्रॉन की पुष्टि नहीं हुई है। गुरुवार को जिले में कोरोना संक्रमण से ग्रसित मरीजों की संख्या में रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। एक दिन में 222 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। संक्रमितों में जिला महिला अस्पताल में तैनात स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ भी हैं। उन्होंने अस्पताल में तबियत बिगड़ने पर एंटीजन जांच कराई थी। जिले में सक्रिय संक्रमितों का ग्राफ 1150 तक पहुंच गया है। अब शासन के दिशा-निर्देशों के तहत एक हजार केस पार होने पर पाबंदियां बढ़ा दी जाएंगी।
उच्च जोखिम वाले देशों से लौटे 16 लोग ट्रेस
कोरोना संक्रमण के नये मामले बढ़ने के बाद जिले में उच्च जोखिम वाले देश जहां कोरोना के नये वेरिएंट यानि ओमिक्रॉन की पुष्टि हो चुकी है, यहां से आने वाले लोगों की सघन निगरानी की जा रही है। बुधवार को सर्विलांस सेल ने कुल 44 लोगों को ट्रेस किया जिसमें 16 लोग उच्च जोखिम वाले देशों से लौटे हैं। हालांकि सभी की कोरोना जांच हो चुकी है। गाइडलाइन के अनुपालन में आठ दिन बाद इन लोगों की दोबारा से कोरोना जांच कराई जाएगी।
स्थानीय स्टेट बैंक शाखा में तैनात दो कर्मचारियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। सूचना मिलते ही तत्काल बैंक को कुछ घंटे के लिए बंद करा दिया गया, पूरे परिसर को सैनेटाइज करने के बाद ही स्टाफ ने काम शुरू किया। इसके साथ ही राजकीय महाविद्यालय तैनात दो कर्मी भी कोरोना संक्रमित मिले हैं।
वर्जन—
जिले में लगातार कोरोना के नये मामले बढ़ रहे हैं। इसके चलते वर्तमान में कोरोना के सक्रिय मामले 1150 के करीब पहुंच गए हैं। जिले में कोरोना की जांचों की संख्या भी बढ़ाई गई है। लोगों से अपील है कि कोरोना से बचाव की गाइडलाइन का सख्ती से पालन करें।
–डॉ. अनुराग गौतम, प्रभारी, सर्विलांस सेल