किसानों को समय से मिले यूरिया: जिलाधिकारी नीतीश कुमार

किसानों को समय से मिले यूरिया: जिलाधिकारी नीतीश कुमार

अयोध्या। जनपद में किसानों को रबी सीजन हेतु जनवरी माह में 50750 बोरी यूरिया मिल गयी है। गुरुवार को जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने बताया कि इफको यूरि़या की 34500 बोरी एवं कृमको यूरिया की 22250 बोरी मिलाकर कुल 50750 बोरी यूरिया जनवरी माह के लिए मिल गयी है। उप निदेशक कृषि एवं जिला कृषि अधिकारी …

अयोध्या। जनपद में किसानों को रबी सीजन हेतु जनवरी माह में 50750 बोरी यूरिया मिल गयी है। गुरुवार को जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने बताया कि इफको यूरि़या की 34500 बोरी एवं कृमको यूरिया की 22250 बोरी मिलाकर कुल 50750 बोरी यूरिया जनवरी माह के लिए मिल गयी है।

उप निदेशक कृषि एवं जिला कृषि अधिकारी को निर्देश देते हुये उन्होंने कहा कि यूरिया की काला बाजारी रोकने के लिए दुकानों का नियमित निरीक्षण सुनिश्चित किया जाए। किसानों को समय पर उर्वरक उपलब्ध कराने का निर्देश देते हुए कहा किसानो की मांग के अनुसार निर्धारित दर पर सरकारी एवं निजी बिक्री केन्द्रों से यूरिया उपलब्ध कराने को कहा है। किसान विक्रय केन्द्रो पर आधार, खतौनी व अभिलेख आदि लाकर उर्वरक ले सकते है।

मैसर्स मोईन खाद भण्डार, मवई चैराहा एवं मैसर्स प्रदीप खाद भण्डार मथुरा का पुरवा, विकासखण्ड- मवई के विरूद्ध यूरिया व अन्य सूक्ष्म पोषक तत्वों को टैगिंग कर कृषको को निर्धारित दर से अधिक मूल्य पर बिक्री की शिकायत पर जिला कृषि अधिकारी, अयोध्या ने दोनों केन्द्रो का निरीक्षण कर कार्यवाही करते हुये लाइसेन्स निरस्त कर दिया है और अन्य को चेतावनी दी।

अयोध्या में चुनाव को लेकर आईजी और एसएसपी ने किया क्षेत्र भ्रमण

विधानसभा चुनाव को देखते हुए एक ओर जहां प्रशासन की कसरत जारी है वहीं पुलिस ने भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रफ्तार पकड़ ली है। आला अधिकारियों की ओर से क्षेत्र भ्रमण का सिलसिला भी तेज हो गया है। मतदाताओं में मतदान के प्रति चुनाव में सुरक्षा का भाव जगाने के लिए पुलिस ने गांव गांव चौपालों का भी तानाबाना बुना है।

पूरी खबर पढनें के लिए यहां क्लिक करें- अयोध्या में चुनाव को लेकर आईजी और एसएसपी ने किया क्षेत्र भ्रमण