अमरोहा : कोरोना टीकाकरण के प्रति लोगों को किया जागरूक

अमरोहा, अमृत विचार। नगर में नगरपालिका अधिकारियों और कर्मचारियों ने बुधवार को एक रैली निकाल कर लोगों को टीकाकरण करवाने के लिए जागरूक किया। कोरोना की तीसरी लहर भी धीरे-धीरे अपने पैर पसार रही है। आए दिन अमरोहा में कोरोना के संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। बुधवार को नगर पालिका के अधिकारियों और कर्मचारियों ने …
अमरोहा, अमृत विचार। नगर में नगरपालिका अधिकारियों और कर्मचारियों ने बुधवार को एक रैली निकाल कर लोगों को टीकाकरण करवाने के लिए जागरूक किया। कोरोना की तीसरी लहर भी धीरे-धीरे अपने पैर पसार रही है। आए दिन अमरोहा में कोरोना के संक्रमित मरीज मिल रहे हैं।
बुधवार को नगर पालिका के अधिकारियों और कर्मचारियों ने लोगों को टीकाकरण के प्रति जागरूक करने को एक रैली निकाली। जिसमें वैक्सीन की दूसरी डोज लेने के लिए प्रेरित किया। नगरपालिका अधिकारी बृजेश कुमार ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि खुद भी सुरक्षित रहे और परिवार को भी सुरक्षित रखें । एक अच्छे भारतीय नागरिक होने के नाते अन्य लोगों को भी टीकाकरण के लिए जागरूक करें।
उन्होंने कहा 15 से 18 बर्ष तक के बच्चे और जिन्होंने कोरोना की दूसरी खुराक नहीं ली है। वह नगरपालिका परिसर में जाकर टीकाकरण करवा ले। इस दौरान नगरपालिका के अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे।